जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने खराब स्वास्थ्य और बीमारियों की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शिंजो आबे के स्वास्थ्य की जानकारी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रिय दोस्त शिंजो आबे के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर दुख हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि शिंजो आबे के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर दुख हुआ. हाल के वर्षों में आपके नेतृत्व और व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के साथ, भारत-जापान साझेदारी पहले से कहीं अधिक गहरी और मजबूत हुई.
Pained to hear about your ill health, my dear friend @AbeShinzo. In recent years, with your wise leadership and personal commitment, the India-Japan partnership has become deeper and stronger than ever before. I wish and pray for your speedy recovery. pic.twitter.com/JjziLay2gD
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2020
शिंजो आबे अपनी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के कारण सरकार को समस्या से बचाना चाहते थे. हाल ही में एक अस्पताल में दो दौरे करने के बाद शिंजो आबे के स्वास्थ्य और कार्यकाल के बारे में अटकलें तेज हो गई थीं. वो अपनी वर्षों पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी और शिंजो आबे की दोस्ती जगजाहिर है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे विश्वसनीय दोस्तों में से एक बता चुके हैं.
प्रधानमंत्री शिंजो आबे वर्ल्ड के उन लीडरों में हैं, जो वैश्विक समृद्धि की दिशा में भारत को ग्लोबल पावर के रूप में देखते हैं. 2019 में जब पीएम मोदी की अगुवाई भी बीजेपी दोबारा जीत के साथ सत्ता में लौटी तो शिंजो आबे ने पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजा था. उन्होंने कहा था कि 'बेहतर भविष्य के लिए हमारे साझा खोज में जापान की इच्छा भारत के सबसे विश्वसनीय साझीदार बनने की है.
ये भी पढ़ें