scorecardresearch
 

UAE के प्रिंस भारत पहुंचे, PM मोदी ने हवाई अड्डे पर की अगवानी

अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज नयी दिल्ली पहुंच गए और हवाई अड्डे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकाल से इतर जाकर अपने इस ‘खास दोस्त’ की अगवानी की. उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और यूएई के संबंधां में नयी शक्ति और गति मिलेगी.

Advertisement
X
प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम ने की अगवानी
प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम ने की अगवानी

Advertisement

अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज नयी दिल्ली पहुंच गए और हवाई अड्डे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकाल से इतर जाकर अपने इस ‘खास दोस्त’ की अगवानी की. उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और यूएई के संबंधां में नयी शक्ति और गति मिलेगी.

नाहयान के तीन दिवसीय दौरे पर दोनों देश उर्जा, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा करेंगे तथा तेल, परमाणु उर्जा, आईटी, अंतरिक्ष, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

दोनों नेताओं के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर हाथ मिलाने की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘खास दोस्त के लिए खास स्वागत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की खुद अगवानी की है.’

Advertisement

PM मोदी ने पिछले साल अगस्त में यूएई का दौरा किया था. यह 34 वषरें के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा था और नाहयान ने अबू धाबी हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की थी.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘शेख मोहम्मद का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है और मैं प्रफुल्लित हूं कि वह अपने परिवार के साथ भारत आए हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शेख मोहम्मद एक दूरदर्शी नेता हैं. उनके दौरे से भारत और यूएई के बीच के समग्र रणनीतिक साझेदारी को नयी शक्ति और गति मिलेगी.’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘.खास मेहमान के लिए खास सम्मान. प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने शहजादे शेख मोहम्मद अल नाहयान का हवाई अड्डे पर अगवानी की.’ अल नाहयान के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में कई शीर्ष मंत्री और सौ से अधिक कारोबारी तथा शीर्ष कंपनियों के सीईओ शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement