प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे का आज आखिरी दिन है. थोड़ी देर में पीएम मोदी 22वें भारत-रूस सालाना समिट में शामिल होंगे. इससे पहले पीएम मोदी रूसी सैनिकों की याद में बने स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रूस में दूसरे विश्व युद्ध के शहीदों की याद में स्मारक बना है. अब थोड़ी देर बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. दोनों नेताओं में दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी होगा.
पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार और रक्षा सौदे समेत कई अहम एजेंडों पर चर्चा होगी. पीएम मोदी आज रूस के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द सेंट एंड्रयू एपोस्टल' से सम्मानित होंगे. रूस ने 2019 में ये सम्मान देने का ऐलान किया था. उसके बाद पीएम मोदी आज रूस से ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे. भारतीय प्रधानमंत्री का 41 साल बाद ऑस्ट्रिया दौरा हो रहा है.
इससे पहले पीएम मोदी ने मॉस्को में भारतीयों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, मैंने प्रण किया था कि अपने तीसरे टर्म में तीन गुनी ताकत से काम करूंगा. सरकार के लक्ष्यों में तीन अंक छाया हुआ है. इनमें एक है- भारत को तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमी बनाना. तीसरे टर्म में गरीबों के लिए 3 करोड़ आवास बनाना है. तीसरे टर्म में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना भी हमारा लक्ष्य है. पीएम मोदी का कहना था कि जब आप जैसे साथी मिलें तो बड़े से बड़े लक्ष्य आसानी से पूरे होते हैं.
गूंजे मोदी-मोदी के नारे
मोदी का कहना था कि आज का भारत जो ठान लेता है वो पूरा करके ही रहता है. आज का भारत चंद्रयान को वहां पहुंचाता है, जहां दुनिया का कोई देश पहुंचा ही नहीं है. पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भारतीयों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी ने मॉस्को में भारतीयों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का जिक्र किया और कहा, विजय उसी के चरण चूमती है जो हार नहीं मानते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 सालों में भारत ने विकास का ट्रेलर देखा है.. पिक्चर अभी बाकी है. पीएम का कहना था कि चुनौती को चुनौती देना मोदी के डीएनए में है. रूस शब्द सुनते हैं तो हर किसी के मन में यही आता है कि भारत के सुख-दुख का सच्चा साथी. पीएम मोदी ने राजकपूर और मिथुन चक्रवर्ती का जिक्र किया और कहा- फिल्मों में भी रूस से दोस्ती का फलसफा दिखा है. पीएम ने आवारा फिल्म के गाना 'सिर पर लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' गाना याद दिलाया.
पीएम मोदी ने कहा- जब पहले मैं यहां आया था तो कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी, लेकिन आज ये बात दुनिया कह रही है. पीएम मोदी ने भारतीयों के बीच जगन्नाथ यात्रा का जिक्र किया और जय जगन्नाथ और वंदेमातरम के साथ अपना संबोधन खत्म किया.