scorecardresearch
 

रूस-यूक्रेन जंग के बीच पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बातचीत

रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 10 महीने से जंग जारी है. वहीं, शुक्रवार को पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन के जरिए बात करते हुए कहा कि बातचीत और कूटनीति के जरिए ही इस युद्ध को समाप्त किया जा सकता है.

Advertisement
X
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन (फोटो- रायटर्स)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन (फोटो- रायटर्स)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन के जरिए बात की है. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर जल्द से जल्द लौटने का आह्वान करते हुए कहा कि यूक्रेन में चल रही जंग का एक मात्र हल यही है. इसके अलावा पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 मीटिंग को लेकर भी बातचीत की है.

Advertisement

समरकंद में हुए एससीओ समिट में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. टेलिफोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने विभिन्न द्विपक्षीय समझौते जैसे ऊर्जा समझौता, ट्रेड और निवेश, रक्षा और सुरक्षा पर भी बात की.

भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 समिट की तैयारियों से पुतिन को अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री ने इसकी प्राथमिकताओं पर भी प्रकाश डाला. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की अगली बैठक में भी हम रूस के साथ काम करने की उम्मीद करते हैं. प्रधानमंत्री ऑफिस से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, दोनों नेताओं ने एक दूसरे से नियमित संपर्क में रहने पर सहमति जताई है.


पीएम मोदी ने कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं

सितंबर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समरकंद में एससीओ समिट के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सलाह देते हुए कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस बात को मानते हुए कहा था कि हम भारत की स्थिति से अवगत हैं और उसकी चिंता को समझते हैं. समिट के दौरान पुतिन ने कहा था कि हम सभी चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement