प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया पहुंचे. पीएम मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबु के निमंत्रण पर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं. अहमद टीनुबु ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति को एक खास तोहफा दिया.
नाइजीरिया के राष्ट्रपति को दिया खास तोहफा
पीएम मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति को सिलोफर पंचामृत कलश उपहार में दिया. यह कलश महाराष्ट्र के कोल्हापुर की पारंपरिक शिल्प कौशल का एक अद्भुत उदाहरण है. यह सिलोफर पंचामृत कलश उच्च गुणवत्ता वाली चांदी से बना है, जिसे कौशल और सटीकता के साथ आकार दिया गया है.
कलश पर बनी कोल्हापुर की विशिष्ट नक्काशी
इसमें कोल्हापुर के प्रसिद्ध धातुकर्म की विशिष्ट नक्काशी शामिल है, जिसमें रूपांकनों के साथ अक्सर फूलों के पैटर्न, देवताओं की तस्वीरें और पारंपरिक कोल्हापुर डिजाइन शामिल होते हैं.
कलश के हैंडल और ढक्कन को धार्मिक समारोहों के दौरान इस्तेमाल में आसानी के लिए खास तरीके से तैयार किया गया है, जहां पंचामृत- दूध, दही, घी, शहद और चीनी का एक पवित्र मिश्रण- परोसा जाता है.
17 साल में किसी भारतीय PM का पहला नाइजीरिया दौरा
ये पहला मौका है जब 17 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नाइजीरिया की यात्रा पर पहुंचे हैं. पीएम और नाइजीरिया के राष्ट्रपति के बीच बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें दोनों देश के राष्ट्राध्यक्ष बैठक में चर्चा करते हुए दिख रहे हैं. चर्चा के बीच दोनों देश अपने रिश्तों को आगे बढ़ाने के प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं. बातचीत से पहले नाइजीरिया के प्रेसिडेंशियल विला में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया.