scorecardresearch
 

PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, यूक्रेन दौरे को लेकर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आज राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के कदमों पर चर्चा की गई. रूस यूक्रेन युद्ध और मेरे हालिया यूक्रेन दौरे पर भी चर्चा हुई. रूस यूक्रेन युद्ध के स्थाई और शांतिपूर्ण समाधान का लेकर भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया. 

Advertisement
X
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन. (File Photo)
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन. (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को फोन पर बात की. दोनों नेताओं के बीच रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को बताया कि भारत शांतिपूर्ण समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है.

Advertisement

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर बात हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कर बताया कि आज राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के कदमों पर चर्चा की गई. रूस यूक्रेन युद्ध और मेरे हालिया यूक्रेन दौरे पर भी चर्चा हुई. रूस यूक्रेन युद्ध के स्थाई और शांतिपूर्ण समाधान का लेकर भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया. 

बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच भी फोन वार्ता हुई थी. इस बातचीत के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि पीएम मोदी और बाइडेन ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई थी. लेकिन व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान पर इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा गया. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में सिर्फ रूस यूक्रेन युद्ध का ही जिक्र किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध में पीसमेकर के रोल में भारत को देख बेचैन क्यों है चीन?

 23 अगस्त के पीएम मोदी के दौरे को कई मायनों में डिप्लोमैटिक बैलेंसिंग एक्ट के तौर पर देखा गया था क्योंकि पिछले महीने ही रूस जाकर राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के उनके कदम की वैश्विक स्तर पर खासी आलोचना हुई थी और पश्चिमी देशों को यह रास नहीं आया था. 

इस दौरान मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा था कि यूक्रेन और रूस को साथ बैठकर इस युद्ध को खत्म करना चाहिए और इस शांति बहाली की प्रक्रिया में भारत सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement