scorecardresearch
 

मोदी ने फ्रांस यात्रा समाप्त करने पर आभार जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी फ्रांस यात्रा खत्म करने के बाद रविवार को जर्मनी पहुंच गए. मोदी ने अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले फ्रांस को धन्यवाद दिया. मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के सामरिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं.

Advertisement
X
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ प्रधानमंत्री मोदी
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी फ्रांस यात्रा खत्म करने के बाद रविवार को जर्मनी पहुंच गए. मोदी ने अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले फ्रांस को धन्यवाद दिया. मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के सामरिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं.

Advertisement
भारत और फ्रांस ने उड़ान भरने के लिए तैयार हालत में 36 राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर सहमति व्यक्त करने के साथ लंबे समय से रुकी जैतापुर परमाणु परियोजना पर आगे बढ़ने पर भी सहमति व्यक्त की. पेरिस से जर्मनी के लिए रवाना होते हुए मोदी ने अंग्रेजी और फ्रेंच में ट्वीट किया, 'धन्यवाद फ्रांस, मेरी यात्रा के दौरान हम काफी आगे बढ़े. फ्रांस की सरकार और लोगों को धन्यवाद. हम इस उत्साह को हमेशा संजो कर रखेंगे.' ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर दोनों पक्षों ने असैन्य परमाणु उर्जा, शहरी विकास, रेलवे और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों को शामिल करते हुए करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किया. तीन दिनों की यात्रा के दौरान फ्रांस ने भारत में सतत विकास के लिए 2 अरब यूरो निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की जबकि प्रधानमंत्री ने इस देश से निवेश और प्रौद्योगिकी को आमंत्रित किया.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement