प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी फ्रांस यात्रा खत्म करने के बाद रविवार को जर्मनी पहुंच गए. मोदी ने अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले फ्रांस को धन्यवाद दिया. मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के सामरिक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं.
Thank you France! Substantial ground was covered during my visit. Thankful to French Govt & people. Will always cherish the enthusiasm.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2015
भारत और फ्रांस ने उड़ान भरने के लिए तैयार हालत में 36 राफेल लड़ाकू विमान
सौदे पर सहमति व्यक्त करने के साथ लंबे समय से रुकी जैतापुर परमाणु
परियोजना
पर आगे बढ़ने पर भी सहमति व्यक्त की. पेरिस से जर्मनी के लिए रवाना होते
हुए मोदी ने अंग्रेजी और फ्रेंच में ट्वीट किया, 'धन्यवाद फ्रांस, मेरी
यात्रा के दौरान हम
काफी आगे बढ़े. फ्रांस की सरकार और लोगों को धन्यवाद. हम इस उत्साह को
हमेशा संजो कर रखेंगे.'Merci la France ! Un champ substantiel a été couvert. Merci au gouvernement et peuple français. Conserverons toujours cet enthousiasme.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2015
‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर दोनों पक्षों ने असैन्य परमाणु उर्जा, शहरी
विकास, रेलवे और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों को शामिल करते हुए करीब 20
समझौतों पर हस्ताक्षर
किया. तीन दिनों की यात्रा के दौरान फ्रांस ने भारत में सतत विकास के लिए 2
अरब यूरो निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की जबकि प्रधानमंत्री ने इस
देश से निवेश
और प्रौद्योगिकी को आमंत्रित किया.-इनपुट भाषा