scorecardresearch
 

कैलिफोर्निया में PM मोदी की दो टूक- UN 70 साल से तय नहीं कर सका आतंकवाद क्या है

ठीक एक साल बाद अमेरिका को पीएम मोदी का वैसे ही इंतजार है. वही तारीख, वही महीना, 18,000 से ज्यादा भारतीयों की वैसी ही भीड़, वैसा ही उत्साह, वैसा ही भव्य आयोजन. बस जगह बदल गई है.

Advertisement
X

ठीक एक साल बाद अमेरिका को पीएम मोदी का वैसे ही इंतजार है. वही तारीख, वही महीना, 18,000 से ज्यादा भारतीयों की वैसी ही भीड़, वैसा ही उत्साह, वैसा ही भव्य आयोजन. बस जगह बदल गई है. अबकी बार सैन होजे का सैप सेंटर है तो पिछले साल न्यूयॉर्क का मैडिसन स्क्वेयर था.

Advertisement

पीएम मोदी ने सैन होजे के सैप सेंटर में भारतीयों को संबोधित किया. इसके तुरंत बाद वह वाशिंगटन रवाना हो गए. पिछले साल भी 28 सितंबर को ही मोदी ने न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर में 18 हजार से ज्यादा भारतीयों को संबोधित किया था. 

कांग्रेस पर वार
मोदी ने भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार का जिक्र किया. उन्होंने सीधे किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि बेटे ने 250 करोड़, बेटी ने 500 करोड़ और दामाद ने हजार करोड़ बनाये. आज मैं आपके सामने खड़ा हूं. क्या मुझ पर कोई आरोप है.

ये है JAM थ्योरी
मोदी ने जेम थ्योरी का मतलब भी समझाया. बताया; J यानी जन-धन बैंक खाता, A यानी आधार कार्ड और M यानी मोबाइल गवर्नेंंस. ये तीनों जेम ऑफ ऑल हैं.

आतंकवाद पर सख्त रवैया
मोदी ने कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता. अच्छे-बुरे आतंकवाद से मानवता की रक्षा नहीं हो सकती. आतंकवाद आतंकवाद होता है. UN 70 साल से तय नहीं कर सका कि आतंकवाद की परिभाषा क्या है.

Advertisement

गुड मॉर्निंग कैलिफोर्निया
मोदी ने मंच पर आते ही उत्साहित भारतीयों के अभिनंदन में कहा- गुड मॉर्निंग कैलिफोर्निया. फिर मैडिसन स्क्वेयर का जिक्र किया. अमेरिकी भारतवंशियों को याद दिलाया कि आज भगत सिंह का जन्मदिन है. सैप सेंटर में वीर भगत सिंह अमर रहे के नारे गूंज उठे.

पीएम मोदी के संबोधन से पहले सूफी गायक कैलाश खेर ने अमेरिकी भारतीयों को अपने गानों पर झूमने को मजबूर कर दिया. उन्होंने अपने गानों में मोदी और सिलिकॉन वैली को बखूबी भुनाया.

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेडियम
कैलाश खेर ने अपने गाने 'प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी' गाने में सुध-बुध ना रही तन-मन की...ये तो जाने सिलिकॉन वैली सारी... लाइनें जोड़कर अमेरिकी भारतीयों का मन मोह लिया. सैप सेंटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

अमेरिकी सांसदों ने मोदी को दी शार्क जर्सी
अमेरिकी सांसदों ने सैप सेंटर पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया. उन्हें शार्क जर्सी भेंट की.

Advertisement
Advertisement