scorecardresearch
 

फेसबुक ऑफिस जाएंगे मोदी, महिलाओं को शॉर्ट्स न पहनने की सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फेसबुक के दफ्तर भी जाएंगे. वह यहां फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग से भी अलग से बात करेंगे. इसके लिए फेसबुक का पूरा दफ्तर तैयार है. कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस लागू किया है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फेसबुक के दफ्तर भी जाएंगे. वह यहां फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग से भी अलग से बात करेंगे. इसके लिए फेसबुक का पूरा दफ्तर तैयार है. कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस लागू किया है.

Advertisement

पुरुषों को सूट और महिलाओं को 'अच्छी ड्रेस' पहनने को कहा गया है. कंपनी ने महिलाओं को स्लीवलेस शर्ट और शॉर्ट्स न पहनने को कहा है. यह नियम उस कंपनी में लागू होने जा रहा है जिसके सीईओ मार्क जकरबर्ग खुद अक्सर ग्रे टी-शर्ट और जींस पहनते हैं.

जकरबर्ग क्यों पहनते हैं एक ही ड्रेस
यह पूछे जाने पर कि वह एक ही ड्रेस क्यों पहनते हैं, जकरबर्ग ने कहा कि उनके पास एक ही रंग की कई सारी शर्ट हैं. हालांकि जकरबर्ग वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात में सूट और टाई लगाकर फॉर्मल ड्रेस में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement