जैसा देश वैसा भेष. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कहावत का बखूबी पालन करते हैं. आपने चुनावी प्रचार के दौरान मोदी को चेन्नई में तमिल, हैदराबाद में तेलुगू और बिहार में भोजपुरी बोलते जरूर सुना होगा. लेकिन अब वह विदेशी भाषा में भी संवाद करने लगे हैं. जी हां, अपने जापान दौरे से पहले पीएम मोदी ने जापानी भाषा में ट्वीट किया.
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं. साथ ही वह शिंजो अबे के नेतृत्व का सम्मान करते हैं.
私は8月30日から日本を訪問する。印日関係を強化するこの訪問を、とても楽しみにしている。@AbeShinzo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2014
नरेंद्र मोदी ने कुल 8 ट्वीट जापानी भाषा में किए और अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'मेरे जापान के दोस्त चाहते थे कि मैं वहां के लोगों से सीधे जापानी में संवाद करूं. मैं जापानी में अनुवाद के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूं.'Friends from Japan asked me to talk to the people of Japan directly in Japanese. I also thank them for helping with the the translation.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2014
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त को जापान की यात्रा पर रवाना होंगे, जो तीन सितंबर तक चलेगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जापान में अपने समकक्ष शिंजो अबे और वहां के सम्राट से मुलकात करेंगे. मोदी के ट्वीट के जवाब में जापानी पीएम शिंजो एबे ने कहा कि उन्हें मोदी के आने का बेसब्री से इंतजार है और दोनों देश मिलकर दोस्ती का नया अध्याय लिखेंगे.