scorecardresearch
 

जब पीएम नरेंद्र मोदी बोले जापानी में!

जैसा देश वैसा भेष. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कहावत का बखूबी पालन करते हैं. आपने चुनावी प्रचार के दौरान मोदी को चेन्नई में तमिल, हैदराबाद में तेलुगू और बिहार में भोजपुरी बोलते जरूर सुना होगा. लेकिन अब वह विदेशी भाषा में भी संवाद करने लगे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी का ट्विटर प्रोफाइल
नरेंद्र मोदी का ट्विटर प्रोफाइल

जैसा देश वैसा भेष. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कहावत का बखूबी पालन करते हैं. आपने चुनावी प्रचार के दौरान मोदी को चेन्नई में तमिल, हैदराबाद में तेलुगू और बिहार में भोजपुरी बोलते जरूर सुना होगा. लेकिन अब वह विदेशी भाषा में भी संवाद करने लगे हैं. जी हां, अपने जापान दौरे से पहले पीएम मोदी ने जापानी भाषा में ट्वीट किया.

Advertisement

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं. साथ ही वह शिंजो अबे के नेतृत्व का सम्मान करते हैं.

नरेंद्र मोदी ने कुल 8 ट्वीट जापानी भाषा में किए और अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, 'मेरे जापान के दोस्त चाहते थे कि मैं वहां के लोगों से सीधे जापानी में संवाद करूं. मैं जापानी में अनुवाद के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूं.' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त को जापान की यात्रा पर रवाना होंगे, जो तीन सितंबर तक चलेगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जापान में अपने समकक्ष शिंजो अबे और वहां के सम्राट से मुलकात करेंगे. मोदी के ट्वीट के जवाब में जापानी पीएम शिंजो एबे ने कहा कि उन्हें मोदी के आने का बेसब्री से इंतजार है और दोनों देश मिलकर दोस्ती का नया अध्याय लिखेंगे.

Advertisement
Advertisement