scorecardresearch
 

अल हकीम मस्जिद का दौरा, भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि... PM मोदी के मिस्र दौरे का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री 24 से 25 जून तक मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने और कारोबार एवं आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. अपनी पहली यात्रा के दौरान पीएम मोदी उन बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और फिलिस्तीन में लड़ाई लड़ी और शहीद हो गए.

Advertisement
X
पीएम मोदी मिस्त्र के लिए रवाना हो गए हैं
पीएम मोदी मिस्त्र के लिए रवाना हो गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा के बाद 24 जून शनिवार को मिस्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री 24 से 25 जून तक मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने और कारोबार एवं आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. अपनी पहली यात्रा के दौरान पीएम मोदी उन बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और फिलिस्तीन में लड़ाई लड़ी और शहीद हो गए.

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर पीएम मोदी की मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कब्रिस्तान का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है. यहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और फिलिस्तीन के लिए लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 4,000 सैनिकों के स्मारक बनाए गए हैं.

कब्रिस्तान के प्रवेश द्वार पर हेलियोपोलिस पोर्ट टेवफिक मेमोरियल है, जो बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में बनाया गया है. हालांकि पोर्ट टेवफिक का मूल स्मारक 1970 के दशक में इजरायल-मिस्र संघर्ष के दौरान नष्ट हो गया था. पीएम मोदी अल हकीम मस्जिद भी जाएंगे. ये मिस्र की राजधानी काहिरा में स्थित है और साल 990 में फातिमी खलीफा अल-अजीज बी-इलाह निजार ने इसकी नींव रखी थी. वहीं यह साल 1013 में अल-अजीज बी-इलाह निजार के बेटे अल-हकीम के शासनकाल के दौरान बनकर तैयार हुई थी.

Advertisement

ये है पीएम मोदी की मिस्र यात्रा का पूरा कार्यक्रम (स्थानीय समयानुसार)

24 जून 2023

2:45 बजे - काहिरा आगमन
5:10 बजे - मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ राउंड टेबल बैठक
6:10 बजे - भारतीय समुदाय के साथ बातचीत
6:50 बजे - मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती से मुलाकात
7:15 बजे - मिस्र के विचारकों के साथ बातचीत

25 जून 2023

09:30 बजे - अल हकीम मस्जिद का दौरा
10:30 बजे - हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा
11:00 बजे - मिस्र प्रेसीडेंसी में कार्यक्रम और मिस्र के राष्ट्रपति के साथ बैठक
(इसी दौरान प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता, एमओयू पर हस्ताक्षर, प्रेस ब्रीफिंग आदि भी होगी)
2:00 बजे - प्रेस वार्ता
3:00 बजे - भारत के लिए प्रस्थान

(ये एक अस्थाई टाइमटेबल है, इसमें बदलाव भी हो सकता है)

Advertisement
Advertisement