scorecardresearch
 

'Welcome Modi Uncle! We Love You', 6 साल की मीरा ने खास अंदाज में किया पीएम मोदी का स्वागत

पीएम मोदी का मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के लिए बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग जुटे. न्यूयॉर्क पैलेस होटल के बाहर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे इन लोगों ने 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.

Advertisement
X
अमेरिका में पीएम मोदी की प्रशंसक बच्ची
अमेरिका में पीएम मोदी की प्रशंसक बच्ची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर न्यूयॉर्क में हैं. इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के अलावा राष्ट्रपति बाइडेन के साथ मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर से लेकर अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी का मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के जुटे. न्यूयॉर्क पैलेस होटल के बाहर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे लोगों ने मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. 

पीएम मोदी के इस दौर से उत्साहित भारतीय समुदाय के लोगों में एक छह साल की बच्ची मीरा भी थी, जो प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर उत्साहित थी. वह पीएम के लिए एक पोस्टर लेकर आई थी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे मातरम लिखकर ऑटोग्राफ दिया.
इंडिया टुडे से बातचीत में इस बच्ची ने पीएम का स्वागत करते हुए कहा कि वेलकम मोदी अंकल, हम आपसे प्यार करते हैं.

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें

इस बच्ची की मां ने कहा कि हम लोग पीएम मोदी को बहुत पसंद करते हैं. होटल के बाहर उनका बहुत समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब यह इंतजार सफल हुआ.

Advertisement

बता दें कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर अमेरिका के दौरे पर हैं. वह 21 जून को संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने करेंगे. इसके बाद 22 जून को बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन उनके लिए स्टेट डिनर होस्ट करेंगे. पीएम मोदी 22 जून को ही अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. वह ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे. इससे पहले वह 2016 में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर चुके हैं.

ये है पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिका दौरा कितना महत्वपूर्ण है और कैसे इस एक दौरे से पूरी दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का अनुमान लगाया जा सकता है, ये  जानने से पहले पीएम मोदी का अमेरिकी दौरे पर क्या क्या प्लान है, यह भी जान लीजिए. 

20 जून की रात न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का कार्यक्रम.

21 जून को सुबह पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के लॉन में विश्व योग दिवस मनाएंगे.

21 जून की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पारिवारिक मेहमान बनेंगे.

22 जून को वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं.

22 जून की शाम में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन के स्टेट गेस्ट होंगे और स्टेट डिनर में शामिल होंगे.

Advertisement

23 जून को सुबह पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दोपहर के भोज का आयोजन किया है.

23 जून की शाम पीएम मोदी का केनेडी हाउस में कार्यक्रम है और फिर रिगन सेंटर में कार्यक्रम है, जहां पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे.

24 जून को पीएम मोदी मिस्र के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Advertisement
Advertisement