scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi US Visit LIVE: 'भारत-US मिलकर एक बेहतर विश्व बना सकते हैं', ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले PM मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 फरवरी 2025, 8:34 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक मुलाकात हुई. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात हुई. ट्रंप के अमेरिकी सत्ता संभालने के बाद मोदी के साथ ये पहली मीटिंग है. इस खास मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहीं. दोनों की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में हुई. दोनों ग्लोबल लीडर इस दौरान द्विपक्षीय बैठक किए.

ये भी पढ़ें: 'आज सबसे बड़ा दिन है...', PM मोदी संग मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

 
8:34 AM (एक महीने पहले)

अमेरिका के वॉशिंगटन से दिल्ली के लिए रवाना हुए PM मोदी

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र अमेरिका के वॉशिंगटन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ी बात कही है. भारत के पड़ोस बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकन डीप स्टेट का बांग्लादेश में कोई रोल नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश का ख्याल पीएम मोदी रखेंगे. 

6:05 AM (एक महीने पहले)

'पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं अधिक टफ नेगोशिएटर हैं', बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'वह (पीएम नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं अधिक टफ नेगोशिएटर हैं और वह मुझसे कहीं बेहतर नेगोशिएटर हैं. यहां कोई मुकाबला भी नहीं है.'

यह भी पढ़ें: ट्रेड से लेकर टेरेरिज्म तक... ट्रंप ने किए कई बड़े ऐलान, PM मोदी को बताया- टफ नेगोशिएटर!

6:02 AM (एक महीने पहले)

'समाधान युद्ध के मैदान पर नहीं हो सकता', रूस-यूक्रेन के सवाल पर बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

रूस-यूक्रेन युद्ध को कम करने में भारत की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं हमेशा रूस और यूक्रेन के साथ निकट संपर्क में रहा हूं. मैंने दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात की है. कई लोगों को गलतफहमी है कि भारत तटस्थ है, लेकिन मैं दोहराना चाहता हूं कि भारत तटस्थ नहीं है. हम शांति के पक्ष में हैं. मैंने मीडिया के सामने कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है. जब राष्ट्रपति पुतिन मेरे साथ थे. आज भी, मेरा विश्वास है कि समाधान युद्ध के मैदान पर नहीं हो सकता और आखिरकार हमें टेबल पर लौटना होगा. भारत का मानना ​​है कि युद्ध का समाधान तभी हासिल किया जा सकता है जब इस मुद्दे पर एक मंच पर चर्चा की जाएगी जहां दोनों देश (रूस और यूक्रेन) मौजूद होंगे. मैं राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा किए गए प्रयासों का समर्थन करता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द सफल होंगे.'

यह भी पढ़ें: BRICS को धमकी, भारत पर भी तीखे बोल...जानें टैरिफ बम फोड़ते वक्त ट्रंप ने और क्या-क्या कहा

5:52 AM (एक महीने पहले)

'तहव्वुर राणा को तुरंत भारत भेज रहे... अभी बहुत कुछ करना बाकी है', बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादियों सहित भारत के खिलाफ काम करने वाले तत्वों को लेकर सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारत के बाइडेन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे. बहुत सी चीजें हुईं जो भारत और बाइडेन प्रशासन के बीच बहुत उचित नहीं थीं. हम एक बहुत ही हिंसक व्यक्ति (तहव्वुर राणा) को तुरंत भारत वापस भेज रहे हैं. अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है क्योंकि हमारे पास कई अनुरोध हैं. हम अपराध पर भारत के साथ काम कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: 'रूस को G7 से निकालना ओबामा समेत दूसरे लोगों की गलती', ट्रंप ने बताया 'G8' प्लान

Advertisement
5:40 AM (एक महीने पहले)

'इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की रक्षा तैयारियों में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका है. रणनीतिक और भरोसेमंद साझेदारों के नाते हम जॉइंट डेवलेपमेंट, जॉइंट प्रोडक्शन और ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी की दिशा में सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहे हैं. आज हमने TRUST, यानी Transforming Relationship Utilizing Strategic Technology पर सहमती बनाई है. इसके अंतर्गत क्रिटिकल मिनरल, एडवांस्ड मैटेरियल और फार्मास्यूटिकल की मजबूत सप्लाई चेन बनाने पर बल दिया जाएगा. भारत और अमेरिका की साझेदारी लोकतंत्र और लोकतान्त्रिक मूल्यों तथा व्यवस्थाओं को सशक्त बनाती है. इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे. इसमें क्वाड की विशेष भूमिका होगी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका दृढ़ता से साथ खड़े रहे हैं. हम सहमत हैं कि सीमापार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है.'

यह भी पढ़ें: पढ़ेंः मुलाकात से पहले मीडिया के सामने एक-दूसरे को लेकर क्या बोले पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

5:28 AM (एक महीने पहले)

'सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत', बोले PM मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने कहा कि आतंक से लड़ने पर हम सहयोग करेंगे. सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. 26/11 के आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का निर्णय लेने पर राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं. हमारी अदालतें उसे न्याय के कटघरे में लाएंगी. पीएम मोदी ने कहा, 'हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को शेप कर सकता है. अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो, Make America Great Again, यानी 'MAGA' से परिचित हैं. भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं. अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब Make India Great Again, यानी 'MIGA' है. जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानी 'MAGA' और 'MIGA', तब बन जाता है- 'MEGA Partnership for prosperity.' और यही मेगा स्पिरिट हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कोप देती है.'

यह भी पढ़ें: 'भारत में बिजनेस करना कठिन', मोदी से मस्क की मीटिंग पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

5:17 AM (एक महीने पहले)

'क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य देशों के साथ सहयोग बढ़ाएंगे', बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

IMEC (भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर) पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम इतिहास में सबसे महान ट्रेड रूट में से एक के निर्माण में मदद करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं. यह भारत से इजरायल से इटली और आगे अमेरिका तक चलेगा. इस बार हम भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य देशों के साथ सहयोग बढ़ाएंगे.'

यह भी पढ़ें: ट्रेड से लेकर टेरेरिज्म तक... ट्रंप ने किए कई बड़े ऐलान, PM मोदी को बताया- टफ नेगोशिएटर!

5:08 AM (एक महीने पहले)

'MAGA और MIGA यानी मेगा पार्टनरशिप', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' और 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' पर कहा, 'MAGA और MIGA यानी मेगा पार्टनरशिप.' उन्होंने कहा कि हम संयुक्त विकास, संयुक्त उत्पादन और संयुक्त तकनीक की तरफ बढ़ रहे हैं.

5:00 AM (एक महीने पहले)

'मैंने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी', बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

ट्रंप ने कहा, 'मैं व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. हमने यहां और भारत में भी काफी समय बिताया है. मैंने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी. वह एक अविश्वसनीय समय था. दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र- अमेरिका और भारत के बीच एक खास रिश्ता है. आज, प्रधानमंत्री और मैं संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक फ्रेमवर्क की घोषणा कर रहे हैं.'

Advertisement
4:57 AM (एक महीने पहले)

ट्रंप और पीएम मोदी ने ऊर्जा को लेकर अहम समझौते पर किए साइन

Posted by :- Yogesh

ट्रंप ने कहा, 'हम तेल और गैस, एलएनजी की बिक्री के साथ घाटे के अंतर को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और मैंने ऊर्जा को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौते पर साइन किए हैं, जो अमेरिका को भारत में तेल और गैस के लीडिंग सप्लायर के रूप में बहाल करेगा.'

4:53 AM (एक महीने पहले)

'हम लंबे समय से चल रही असमानताओं को दूर करने के लिए बातचीत करेंगे', बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

ट्रंप ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में भारत के अनुचित टैरिफ में कटौती की घोषणा की है. भारत के साथ अमेरिकी व्यापार घाटा लगभग 100 बिलियन डॉलर है और प्रधानमंत्री मोदी और मैं इस बात पर सहमत हुए हैं कि हम लंबे समय से चल रही असमानताओं को दूर करने के लिए बातचीत करेंगे, जिसका पिछले चार वर्षों में ध्यान रखा जाना चाहिए था. हम वास्तव में एक समान खेल का मैदान चाहते हैं, जिसके हम वास्तव में हकदार हैं.

4:47 AM (एक महीने पहले)

'तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

ट्रंप ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने भारत में न्याय का सामना करने के लिए 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं (तहव्वुर राणा) में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है.'

4:43 AM (एक महीने पहले)

'मजबूत होंगे क्वाड और इंडो-पैसिफिक', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ट्रंप ने अपने भारत दौरे और पीएम मोदी की हॉस्पिटैलिटी को याद करते हुए की. उन्होंने देशों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए फ्रेमवर्क की घोषणा. ट्रंप ने कहा कि इस वर्ष अरबों डॉलर के साथ अधिक रक्षा बिक्री शुरू हो रही है. क्वाड और इंडो-पैसिफिक को मजबूत किया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा.

4:00 AM (एक महीने पहले)

'हम कई चीजों पर बात करने जा रहे हैं', पीएम मोदी से मिलकर बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'पीएम मोदी का यहां होना बड़े सम्मान की बात है. वह मेरे बहुत पुराने दोस्त हैं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने 4 साल की अवधि के दौरान रिश्ते को बनाए रखा. हमने अभी फिर से शुरुआत की है. मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कई बहुत बड़ी चीजें हैं. नंबर 1 यह है कि वे हमारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं. हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है. उन्हें इसकी जरूरत है और हमारे पास यह है. हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं.'

Advertisement
3:51 AM (एक महीने पहले)

'भारत तटस्थ नहीं है, हम शांति के पक्षधर', रूस-यूक्रेन से जुड़े सवाल पर बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत तटस्थ नहीं है. भारत शांति के पक्ष में है. यह युद्ध का युग नहीं है. समाधान युद्ध के मैदान में नहीं खोजा जा सकता. हम सभी शांति पहलों का समर्थन करते हैं. हम ट्रंप की युद्ध खत्म करने की पहल का समर्थन करते हैं.' ट्रंप ने कहा, 'हम युद्ध खत्म करना चाहते हैं.'

3:44 AM (एक महीने पहले)

'हम किसी को मात देने के बारे में नहीं सोचते', चीन के सवाल पर बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

इस सवाल पर कि अगर आप भारत के साथ सख्त रहेंगे तो चीन को कैसे मात देंगे, ट्रंप ने कहा कि हम किसी को भी मात दे सकते हैं लेकिन हम किसी को मात देने के बारे में नहीं सोचते. हम 4 साल से अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन हमें रोक दिया गया और एक बहुत खराब प्रशासन आ गया. अब हम अच्छा काम जारी रखेंगे और हम मजबूत होंगे.

3:42 AM (एक महीने पहले)

'हमारे मिलने का मतलब है एक और एक 11...', ट्रंप से मिलकर बोले PM मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका की साझेदारी से मानवता को लाभ होगा.' ट्रंप हमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की याद दिलाते हैं, उसी तरह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना 1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षा और संकल्प है. हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11 है जो मानवता के लिए मिलकर काम करेगा.' ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शानदार काम कर रहे हैं, वह एक महान नेता हैं. भारत-अमेरिका हमेशा दोस्त बने रहेंगे.

3:38 AM (एक महीने पहले)

'ट्रंप ने पुराने दोस्त की तरह मेरा स्वागत किया', बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं भारत के लोगों की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं. भारत में मुझे तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश दिया गया है. हम समान ऊर्जा और उत्साह के साथ मिलकर काम करेंगे. ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना 'दोस्त' बताया. उन्होंने कहा, 'भारत तेल और गैस खरीदेगा. हम व्यापार पर चर्चा करेंगे. आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर खुशी हुई.' पीएम मोदी ने कहा, 'ट्रंप ने एक पुराने दोस्त की तरह मेरा स्वागत किया. उन्होंने मुझे नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी की याद दिलाई.'

3:31 AM (एक महीने पहले)

पीएम मोदी ने ट्रंप को दी बधाई, दोनों नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया. वहीं पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को बधाई दी.

Advertisement
3:03 AM (एक महीने पहले)

व्हाउट हाउस में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात शुरू

Posted by :- Yogesh

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात शुरू हो चुकी है. दोनों नेताओं के बीच कई विषयों पर विस्तृत बातचीत होगी. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चलेगी, जिसके बाद दोनों नेता जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी व्हाइट हाउस में मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: BRICS को धमकी, भारत पर भी तीखे बोल...जानें टैरिफ बम फोड़ते वक्त ट्रंप ने और क्या-क्या कहा

2:54 AM (एक महीने पहले)

व्हाइट हाउस पहुंचे PM मोदी, कुछ देर में होगी ट्रंप से मुलाकात

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. यहां उनका स्वागत किया गया. कुछ देर में वह डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे पहली मुलाकात है.

 

2:40 AM (एक महीने पहले)

पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच रहे

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में व्हाइट हाउस पहुंचने वाले हैं. यहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात होनी है, जिसपर सबकी नजर है.

यह भी पढ़ें- 'भारत में बिजनेस करना कठिन', मोदी से मस्क की मीटिंग पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

2:05 AM (एक महीने पहले)

'मैं राष्ट्रपति होता तो कभी नहीं होता यूक्रेन युद्ध', बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

ट्रंप ने कहा, 'यूक्रेन युद्ध को खत्म करना होगा. युवाओं को उस स्तर पर मारा जा रहा है जैसा द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से किसी ने नहीं देखा है. इस युद्ध को समाप्त होना ही होगा. राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई. मुझे पता है कि जेलेंस्की एक सौदा करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने मुझे ऐसा बताया था. लेकिन अब मुझे पता है कि रूस कोई समझौता करना चाहता है. मुझे नहीं लगता कि रूस जैसी स्थिति वाला कोई देश उन्हें नाटो में शामिल होने की इजाजत दे सकता है. मुझे ऐसा होता नहीं दिख रहा. मेरा मानना ​​​​है कि यही कारण है कि युद्ध शुरू हुआ क्योंकि बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन नाटो में शामिल हो सकता है और उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी नहीं होता.'

1:59 AM (एक महीने पहले)

'रक्षा खर्च में कटौती...', चीन और रूस पर क्या बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन और रूस के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता (Denuclearization Talks) को फिर से शुरू करना चाहते हैं और तीनों देशों के रक्षा खर्च में कटौती करना चाहते हैं.

Advertisement
1:54 AM (एक महीने पहले)

'वो भारत में बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन...', मोदी-मस्क की मुलाकात पर बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मैं मानता हूं कि वह भारत में व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन भारत व्यापार करने के लिए बहुत कठिन जगह है. वहां टैरिफ सबसे ज्यादा है. वह बिजनेस करने के लिए एक कठिन जगह है.'

1:51 AM (एक महीने पहले)

'कनाडा हमारा 51वां राज्य बनने का प्रबल दावेदार', बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'कनाडा हमारा 51वां राज्य बनने का प्रबल दावेदार है. हमें उनके प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है. मैंने 'गवर्नर' ट्रूडो से बात की है.'

1:47 AM (एक महीने पहले)

ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को दी 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी

Posted by :- Yogesh

ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को 'डॉलर के साथ खेलने पर' 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है. व्हाइट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर ब्रिक्स देश डॉलर के साथ खेलते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा.

1:38 AM (एक महीने पहले)

'रूस को जी7 में वापस देखना पसंद करेंगे', व्हाइट हाउस में बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

ट्रंप ने कहा कि वह रूस को जी7 में वापस देखना 'पसंद' करेंगे. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'रूस को जी7 से बाहर करना एक गलती थी.' मॉस्को के क्रीमिया पर हमले के बाद 2014 में रूस को निष्कासित कर दिया गया था. ट्रंप ने बार-बार कहा है कि रूस को फिर से शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए.

1:33 AM (एक महीने पहले)

'मुझे याद है जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिलें नहीं बेच सकी', बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. कुछ छोटे देश हैं जो वास्तव में अधिक टैरिफ लगाते हैं लेकिन भारत जबरदस्त टैरिफ वसूलता है. मुझे याद है जब हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिलें नहीं बेच सकी क्योंकि भारत में- टैक्स बहुत अधिक था, टैरिफ बहुत ज्यादा था.'

 

Advertisement
1:03 AM (एक महीने पहले)

'न ज्यादा, न कम', ट्रंप ने किया रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान

Posted by :- Yogesh

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'व्यापार के मामले में, मैंने निष्पक्षता के साथ यह फैसला लिया है कि हम पारस्परिक टैरिफ (reciprocal tariffs) लागू करेंगे, जिसका मतलब है कि जो भी देश अमेरिका से शुल्क वसूलते हैं, हम भी उन पर शुल्क लगाएंगे- न ज्यादा, न कम.' ट्रंप ने कहा, 'वो हमसे टैक्स और टैरिफ वसूलते हैं, हम भी उन पर समान टैक्स और टैरिफ लगाएंगे.'

12:29 AM (एक महीने पहले)

ट्रंप ने सभी देशों के लिए पारस्परिक टैरिफ का ऐलान किया

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी से मुलाकात से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर पारस्परिक टैरिफ (RECIPROCAL TARRIFFS) की घोषणा की है.

 

12:13 AM (एक महीने पहले)

'मुलाकात बहुत अच्छी रही', पीएम मोदी से मिलकर बोले उद्यमी विवेक रामास्वामी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्यमी विवेक रामास्वामी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का यहां स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है. यह मुलाकात बहुत अच्छी रही.'

 

11:54 PM (एक महीने पहले)

'मस्क के साथ कई मुद्दों पर हुई चर्चा', PM मोदी ने किया ट्वीट

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'एलन मस्क के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही. वॉशिंगटन डीसी में हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दे भी शामिल हैं.'

 

11:47 PM (एक महीने पहले)

वॉशिंगटन में हो रहा ट्रंप और PM मोदी की मुलाकात का विज्ञापन

Posted by :- Yogesh

वॉशिंगटन में पीएम मोदी और ट्रंप की होने वाली मुलाकात का विज्ञापन करता एक बिलबोर्ड ट्रक.

 

Advertisement
11:22 PM (एक महीने पहले)

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कैसी रही मुलाकात

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिकी एनएसए से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,'एनएसए माइक वाल्ट्ज के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वे हमेशा से भारत के बहुत अच्छे मित्र रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की. एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है.'

 

11:00 PM (एक महीने पहले)

PM Modi News: तीन बच्चों को साथ लेकर पहुंचे थे एलन मस्क

Posted by :- akshay shrivastava

ब्लेयर हाउस पहुंचे एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग की कई तस्वीरें सामने आई हैं. मस्क का अपने तीन बच्चों को साथ लेकर जाना कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है. मीटिंग के दौरान एलन मस्क ने पीएम मोदी को एक उपहार भी दिया.

 

 

10:30 PM (एक महीने पहले)

PM Modi In US: एलन मस्क ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Posted by :- akshay shrivastava

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने 3 बच्चों के साथ पहुंचे थे. बता दें कि इससे पहले भी मस्क कई बड़े मौकों पर अपने बेटे के साथ देखे गए हैं. आज हुई मीटिंग के दौरान विवेक रामास्वामी भी एलन मस्क के साथ थे.

 

10:13 PM (एक महीने पहले)

अपने बच्चों के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे एलन मस्क

Posted by :- Rahul Chauhan

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पीएम मोदी से मिलने ब्लेयर हाउस पहुंचे. मस्क के साथ उनके तीनों बच्चे भी हैं. कुछ देर में वह ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

 

9:58 PM (एक महीने पहले)

PM Modi US Visit: ट्रंप और पीएम मोदी के बीच यह 8वीं मुलाकात

Posted by :- akshay shrivastava

आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच यह 8वीं मुलाकात होगी. इस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें इस मुलाकात पर लगी हुई हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है, जब अमेरिका के नए राष्ट्रपति अपने कार्यकाल का एक महीना पूरा होने से पहले भारत के प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं.

 

Advertisement
9:28 PM (एक महीने पहले)

PM Modi In US Live: माइक वाल्ट्ज ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Posted by :- akshay shrivastava

डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करने से पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. इस मीटिंग के वाल्ट्ज वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस पहुंचे. इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हुए. अब थोड़ी देर में पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलॉन मस्क से मुलाकात करेंगे. 

 

9:20 PM (एक महीने पहले)

PM Modi US Visit: PM मोदी और ट्रंप के कार्यक्रम का शेड्यूल

Posted by :- akshay shrivastava

1. 2:20 बजे पीएम मोदी ग्लेयर हाउस से निकलेंगे.

2. 2:30 बजे पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचेंगे.

3. 2:35 बजे ट्रंप और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता.

4. 3:40 बजे प्रेस स्टेटमेंट जारी किया जाएगा.

5. 4:10 बजे दोनों नेता साथ में डिनर करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement