प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंच गए. इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर भारतीय मूल के लोगों में उत्साह है. न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री के होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीयों का जमावड़ा देखने को मिला.
पीएम मोदी के समर्थक भारी तादाद में Lotte New York Palace Hotel के बाहर उनका इंतजार करते दिखे. उनके प्रशंसकों में से एक विष्णु भाई पटेल हैं, जो पीएम मोदी की तस्वीर वाली जैकेट पहने दिखाई दिए. उन्होंने इस जैकेट के जरिए पीएम मोदी के प्रति अपना प्रेम और सम्मान जाहिर किया. पीएम मोदी के इस फैन ने 2014 से अपनी कार की नंबर प्लेट पर 'MODI PM' लिखवा रखा है.
उन्होंने इस जैकेट के बारे में बताया कि ये जैकेट दरअसल 2015 में गुजरात दिवस के दौरान तैयार की गई थीं. हमारे पास ऐसी 26 जैकेट हैं और इन 26 जैकेट में से चार आज अमेरिका में हैं. ये एक रात में तैयार की गई हैं और भारत से यहां भेजी गई हैं.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें
ये है पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिका दौरा कितना महत्वपूर्ण है और कैसे इस एक दौरे से पूरी दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का अनुमान लगाया जा सकता है, ये जानने से पहले पीएम मोदी का अमेरिकी दौरे पर क्या क्या प्लान है, यह भी जान लीजिए.
20 जून की रात न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का कार्यक्रम.
21 जून को सुबह पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के लॉन में विश्व योग दिवस मनाएंगे.
21 जून की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पारिवारिक मेहमान बनेंगे.
22 जून को वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं.
22 जून की शाम में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन के स्टेट गेस्ट होंगे और स्टेट डिनर में शामिल होंगे.
23 जून को सुबह पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दोपहर के भोज का आयोजन किया है.
23 जून की शाम पीएम मोदी का केनेडी हाउस में कार्यक्रम है और फिर रिगन सेंटर में कार्यक्रम है, जहां पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे.
24 जून को पीएम मोदी मिस्र के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे.