प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने वॉशिंगटन पहुंचने पर अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती सतत और समावेशी वैश्विक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.
पीएम मोदी और फर्स्ट लेडी ने वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका के छात्रों से मुलाकात की.
स्टार्टअप इंडिया का लक्ष्य
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उनकी सरकार के स्टार्टअप इंडिया मिशन की सराहना करते हुए कहा कि भारत का फोकस शिक्षा, कौशल और इनोवेशन पर है. हमारा लक्ष्य इस दशक को 'तकनीकी दशक' बनाने पर होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने स्टार्टअप इंडिया शुरू किया. हमारा लक्ष्य इस दशक को तकनीक का दशक बनाने पर है.
उन्होंने कहा कि विकास दर को बनाए रखने के लिए भारत और अमेरिका को प्रतिभा को बढ़ावा देने की जरूरत है. एक तरफ अमेरिका के पास विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान है जबकि दूसरी तरफ भारत में सबसे अधिक युवा हैं इसलिए मेरा विश्वास है कि भारत और अमेरिका पार्टनरशिप विकास के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें
बता दें कि पीएम मोदी बारिश के बीच बुधवार को वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. यहां पहुंचने पर मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्रदेवता की कृपा से यह दौरा और विशेष हो गया है.