रूस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी मॉस्को स्थित रूस के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र एनसीएमसी का दौरा किया. केंद्र को एएमईआरसीओएम के रूप में भी जाना जाता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर वहां मौजूद मोदी की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, 'जानकारी प्राप्त करने वाली एक सुबह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईएमईआरसीओएम के दौरे पर हैं.'
A morning for learning. PM @narendramodi takes a tour of EMERCOM, a state of the art crisis management facility pic.twitter.com/D8EV1CS2sH
— Vikas Swarup (@MEAIndia) December 24, 2015
स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए तैयार. ईएमईआरसीओएम के 2,40,000 कर्मचारी रोजाना परिचालन ड्यूटी पर होते हैं और 62,000 उपकरण इकाईयों का उपयोग करते हैं.'
Ready for emergency response. 240000 employees from EMERCOM r on operational duty daily, using 62000 equipment units pic.twitter.com/6fNBJhL81M
— Vikas Swarup (@MEAIndia) December 24, 2015
एनसीएमसी एक बहु-स्तरीय समन्वय केंद्र है, जो अंतर-एजेंसी समन्वय उपलब्ध कराता है और लोगों को आपात स्थितियों के खतरे के बारे में सतर्क करता है.
PM मोदी बुधवार को राजधानी मॉस्को पहुंचे और यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनके लिए एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया.
इनपुट...IANS.