scorecardresearch
 

PM मोदी ने मॉस्को में रूस के आपदा प्रबंधन केंद्र का दौरा किया

रूस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी मॉस्को स्थित रूस के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र एनसीएमसी का दौरा किया. केंद्र को एएमईआरसीओएम के रूप में भी जाना जाता है.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र एनसीएमसी में पीएम मोदी
रूस के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र एनसीएमसी में पीएम मोदी

Advertisement

रूस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी मॉस्को स्थित रूस के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र एनसीएमसी का दौरा किया. केंद्र को एएमईआरसीओएम के रूप में भी जाना जाता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर वहां मौजूद मोदी की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, 'जानकारी प्राप्त करने वाली एक सुबह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईएमईआरसीओएम के दौरे पर हैं.'

स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए तैयार. ईएमईआरसीओएम के 2,40,000 कर्मचारी रोजाना परिचालन ड्यूटी पर होते हैं और 62,000 उपकरण इकाईयों का उपयोग करते हैं.'

एनसीएमसी एक बहु-स्तरीय समन्वय केंद्र है, जो अंतर-एजेंसी समन्वय उपलब्ध कराता है और लोगों को आपात स्थितियों के खतरे के बारे में सतर्क करता है.

Advertisement

PM मोदी बुधवार को राजधानी मॉस्को पहुंचे और यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनके लिए एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement