प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रूसी अधिकारी ने उस समय आगे बढ़ने से रोका जब वह खुद को दिए जा रहे गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान आगे बढ़ गए जबकि उस समय उनके वहां पहुंचने के बाद भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई जा रही थी.
जब प्रधानमंत्री आगे बढ़े तब रूसी सेना की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के तहत 'जन गण मन' की धुन बजाई जा रही थी. आगे बढ़ रहे मोदी को एक रूसी अधिकारी ने विनम्रतापूर्वक वापस बुलाया.
जब सेना का बैंड नुकोवा द्वितीय हवाई अड्डे पर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजा रहा था तब एक रूसी अधिकारी के संकेत के बाद मोदी चलने लगे. हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री जब आए तो एक रूसी अधिकारी ने अपने हाथ से इशारा किया. ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी ने इसका अन्य अर्थ निकाला और चलना शुरू कर दिया. अधिकारी ने शायद बैंड को धुन शुरू करने के लिए ऐसा इशारा किया था.
बहरहाल, एक अन्य अधिकारी ने मोदी को आगे बढ़ने से रोका . तब मोदी वापस आए और सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए. परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान बजने पर सावधान की मुद्रा में खड़ा हुआ जाता है.प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सालाना शिखर वार्ता के लिए दो दिन के दौरे पर मॉस्को आए हैं.
Spending so much time abroad seems to have made PM forget what the Indian National Anthem sounds like. He walked in Moscow as Anthem played!
— Manish Tewari (@ManishTewari) December 24, 2015
इस मामले पर मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'विदेशों में ज्यादा घूमने से मोदी राष्ट्रगान की आवाज को भी भूल गए हैं.'