scorecardresearch
 

कंधे पर हाथ, भावुकता भरी मुलाकात... PM मोदी-जेलेंस्की की कीव में बातचीत की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह पोलैंड से सीधे कीव पहुंचे हैं. उनका यह दौरा लगभग सात घंटे का बताया जा रहा है. रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह पोलैंड से सीधे ट्रेन के जरिए शुक्रवार सुबह कीव पहुंचे थे. कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की.

Advertisement

पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे थे. इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों को भावुक होते देखा जा सकता है. दरअसल यहां दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी.

मैरिंस्की पैलेस में होगी द्विपक्षीय वार्ता

यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मैरिंस्की पैलेस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात होगी. पीएम मोदी के स्वागत में मैरिंस्की पैलेस को पूरी तरह से सजाया गया है.

कीव के इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पहुंचे हैं. 

इस मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के AV फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे. इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे. कीव पहुंचने पर भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया था. उन्होंने यहां करीब 200 भारतीय नागरिकों से मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी का स्नेह साफ झलक रहा था.

बता दें कि नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर कीव पहुंचे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement