लंदन के वेंबले फुटबॉल स्टेडियम में पीएम मोदी ने 60 हजार से ज्यादा ब्रिटिश भारतीयों को संबोधित किया. भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचे. स्टेडियम पहुंचने पर ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मोदी के स्टेज पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान हुआ. मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत अंग्रेजी में की. उन्होंने कहा कि यह दो महान देशों के रिश्तों का खास दिन है. आज का दिन ऐतिहासिक है. फिर हिंदी में बात शुरू की और पूछा- दिवाली ठीक से मनाई...? मोदी ने करीब 90 मिनट तक भाषण दिया. यह विदेशी धरती पर उनका सबसे बड़ा भाषण था.
15 दिसंबर से लंदन-अहमबाद सीधी फ्लाइट
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 15 दिसंबर से अहमदाबाद से लंदन तक सीधी फ्लाइट शुर हो जाएगी. फिर बोले- शायद दुनिया के किसी नेता ने ऐसा तोहफा नहीं दिया होगा. आज आपने एक नया इतिहास बना दिया.
घड़ी की सुईं से बताया भारत-इंग्लैंड का नाता
भारत और इंग्लैंड का नाता गहरा कितना है, अपनापन कितना है. हमें भारत और इंग्लैंड का वक्त देखने के लिए दो घड़ियां रखना जरूरी नहीं है. इस सुईं वाली घड़ी को उल्टा कर दीजिए- ये इंडिया का टाइम है. घड़ी को सीधी कर दो तो यूके का टाइम है. दुनिया के दो देशों के साथ ऐसा कोई समीकरण नहीं है. इंग्लैंड और भारत का ये प्यार हमारे अड़ोस-पड़ोस में भी किसी को नहीं है. ये सौभाग्य सिर्फ हिंदुस्तान और इंग्लैंड के बीच का है. जब तक सूरज चांद रहेगा, जब तक समय की गति रहेगी, भारत-इंग्लैंड का नाता उतना गहरा होता चला जाएगा.
मोदी के 3 बॉन्ड- रूपी बॉन्ड, ब्रुक बॉन्ड और जेम्स बॉन्ड
मोदी ने कहा कि अब हमें तेज गति से चलने वाली रेल चाहिए. अच्छी सुविधा वाली रेल चाहिए. इसलिए रेलवे में 100 फीसदी एफडीआई के दरवाजे खोल दिए. पहली बार लंदन स्टॉक एक्सचेंज में रूपी बॉन्ड लेकर आई है. आज एफडीआई में 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. ये अपने आप में सबूत है कि विश्व में भारत के प्रति विश्वास बढ़ रहा है.
जब बॉन्ड की बात आती है तो ब्रुक बॉन्ड टी की याद आती है. जेम्स बॉन्ड मनोरंजन देता है तो ब्रुक बॉन्ड ताजगी देता है. अब न सिर्फ मनोरंजन से चलना है न ताजगी से काम चलना है. इसलिए जेम्स बॉन्ड, ब्रुक बॉन्ड और रूपी बॉन्ड जरूरी है.
2. मैंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से की. हरियाणा के एक गांव के सरपंच ने सेल्फी विद डॉटर अभियान चलाया. यह जनआंदोलन बन गया. दुनियाभर के लोगों के मोबाइल फोन में सेल्फी विद डॉटर था. मां-बेटियों का गौरव बनाने का एक अभियान चल पड़ा. ये है मेरा हिंदुस्तान
3. ऐसे लाखों लोग हैं जो आदिवासियों के बीच जाकर उनकी कठिनाइयों को दूर कर रहे हैं. दूर-सुदूर के गांवों में ऐसे कई लोग बैठे हैं जो समाज के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे कोटि-कोटि लोगों की तपस्या के भरोसे ही तो मैं कहता हूं कि हिंदुस्तान बहुत आगे बढ़ने वाला है. ये है मेरा हिंदुस्तान.
विविधता हमारी आन-बान-शान
मोदी ने कहा विविधता हमारी आन-बान-शान, हमारी शक्ति है. भारतीय जहां भी गया, वहां जीने का संस्कार लेकर गया. विश्व में फैले भारतीय समाज ने जीवन के संस्कार का परिचय दिया है. असल मायनों में आप उसके सच्चे एंबेसेडर हैं. पूरी दुनिया आज भारत के प्रति बड़ी उम्मीदों से देख रही है. भारत के प्रति दुनिया का नजरिया आज बदला है. विश्व आज भारत को एक शक्ति के रूप में पहचान रहा है. दुनिया को भारतीयों ने अपनी ताकत का अहसास कराया है. दुनिया में भारत का स्थान अब बराबरी का होना चाहिए. हम दुनिया से अब मेहरबानी नहीं चाहते. दुनिया का हर देश भारत से कदम से कदम मिलाकर चलना चाहता है. मोदी ने स्वच्छ भारत और जन-धन योजना की अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं.
भारतीयों ने कराया अपनी ताकत का अहसास
मोदी ने कहा- पूरी दुनिया आज भारत के प्रति बड़ी उम्मीदों से देख रही है. भारत के प्रति दुनिया का नजरिया आज बदला है. विश्व आज भारत को एक शक्ति के रूप में पहचान रहा है. दुनिया को भारतीयों ने अपनी ताकत का अहसास कराया है. दुनिया में भारत का स्थान अब बराबरी का होना चाहिए. 125 करोड़ लोग, 250 करोड़ भुजाएं, 65 फीसदी आबादी 35 साल से कम उम्र की. भारत जवानी से लबालब भरा हुआ है. जिस देश के पास इतने युवा हों, वो देश पीछे नहीं रह सकता. अब इस देश की विकास यात्रा रुकेगी नहीं. कबीर और रहीम की बातें हम सभी को प्रेरणा देती रही हैं.
भारत में हर हिंदुस्तानी का सपना पूरा करने का मौका
इससे पहले भाषण की शुरुआत में मोदी बोले- 12 साल बाद ब्रिटेन आया हूं. पहले मुख्यमंत्री के रूप में मिला था. अब देश ने नई जिम्मेदारी दे दी है. उसे पूरी करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जो सपने आपने देखे हैं, हर हिंदुस्तानी ने देखे हैं, उन्हें पूरा करने का मौका भारत में है. मोदी ने कहा कि 125 करोड़ लोग, 250 करोड़ भुजाएं, 65 फीसदी आबादी 35 साल से कम उम्र की. भारत जवानी से लबालब भरा हुआ है. जिस देश के पास इतने युवा हों, वो देश पीछे नहीं रह सकता. अब इस देश की विकास यात्रा रुकेगी नहीं. इससे पहले मोदी 2003 में ब्रिटेन आए थे.
ब्रिटिश संसद के सामने गांधी की मूर्ति हमारा गौरव
मोदी ने कहा कि कैमरन भारतीयों की बहुत बड़ाई करते हैं. यूके में मिला सम्मान पूरे देश का सम्मान है. कौन भारतीय होगा, जिसे इस बात का गर्व नहीं है कि ब्रिटिश संसद के सामने महात्मा गांधी खड़े हैं. एक दौर था जब गांधीजी को यहां के बार एसोसिएशन ने निकाल दिया था. लेकिन कैमरन ने करीब 100 साल बाद घड़ी की सुईं को उल्टा कर दिया.
कैमरन बोले- नमस्ते वेंबले, केम छो
कैमरन ने हिंदी में 'नमस्ते वेंबले' कहकर पीएम मोदी को सुनने आए 60 हजार लोगों का स्वागत किया. फिर गुजराती में पूछा- केम छो वेंबले? कैमरन ने कहा कि भारतीय लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला. ये दोनों देशों के लिए यादगार पल हैं. कैमरन ने यहां आए लोगों को बताया कि उन्होंने मोदी को टेम्स की सैर कराई. कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन में ब्रिटिश इंडियन भी हो सकता है प्रधानमंत्री. कैमरन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से दोनों देश मिलकर लड़ेंगे. हमने मुंबई और लंदन में आतंक झेला है.
वेंबले ने ऐसे किया स्वागत
पीएम मोदी के स्टेडियम पहुंचने पर वंदे मातरम और कथक की प्रस्तुति दी गई. मोदी के पहुंचने से से दो घंटे पहले से वेंबले में कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया था. मोदी के पहुंचने पर 'बचना ऐ.. हसीनों..लो मैं आ गया' भी गाया गया. पीएम के पहुंचते ही वेंबले स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा कि वेंबले की स्टार विद्या पटेल, जिन्होंने कथक पर शानदार प्रस्तुति दी.
Vidya Patel,star of the Wembley show. What a display of Kathak. Thank you. Think of working in films.
— rishi kapoor (@chintskap) November 13, 2015
अपनी तरह का छठा मेगा शो अलीशा चिनॉय ने जीता दिल
वेंबले में पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी में रात करीब साढ़े आठ बजे कार्यक्रम शुरू हो गए थे. अलीशा चिनॉय ने अपने हिट गाने 'मेड इन इंडिया' से लोगों का दिल जीत लिया.
भारतीय मूल के ब्रिटिश गायक नवीन कुंद्रा ने परफॉर्मेंस दी और लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. इससे पहले सिंगर कनिका कपूर ने बॉलीवुड के गानों पर परफॉर्मेंस दी.
लंदन के भी रॉकस्टार
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को इंटरनेशनल मीडिया में रॉकस्टार जैसा बताया जा रहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा है कि मोदी के रॉकस्टार जैसी परफॉर्मेंस के लिए तैयार है वेंबले स्टेडियम. यह स्टेडियम अब तक बड़े-बड़े संगीतकारों की लाइव परफॉर्मेंस का ही गवाह रहा है, लेकिन यहां पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री इतनी बड़ी जनसभा को
संबोधित करेंगे.