प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी ब्रिटेन यात्रा के पहले दिन ब्रिटिश संसद को संबोधित किया. जानिए उनके संबोधन की दस खास बातें.
1. भारत और ब्रिटेन दोनों कई क्षेत्रों में मिलकर काम काम रहे हैं. दोनों देशों की सेनाएं साझा युद्धाभ्यास कर रही हैं.
2. भारत संभावनाओं से भरा देश है. ब्रिटेन भारत में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक देश है.
3. भारत-ब्रिटेन मिलकर काम करें तो कमाल हो जाएगा. दोनों देश मजबूत लोकतंत्र है. दोनों देशों के लिए यह बेहतरीन मौका है कि दुनिया के अग्रगामी साझेदार बनें.
4. सबका साथ-सबका विकास हमारा विजन है. सबका साथ सबका विकास केवल आर्थिक विकास तक सीमित नहीं है बल्कि संस्कृतियों की विविधता से भी संबंधित है.
5. आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को अलग-थलग करना होगा. आतंकवाद से निपटने में दुनिया को एक स्वर में बोलना चाहिए और एक होकर कार्रवाई करनी चाहिए
6. भारत में आकर बदलाव महसूस करेंगे. डिजिटल इंडिया देश को मजबूती से आपस में जोड़ेगा.
7. मुझसे एक बार ब्रिटिश संसद के बाहर गांधी जी की प्रतिमा होने को लेकर सवाल किया गया था. मैंने जवाब दिया कि ब्रिटिश गांधी जी की महानता को समझते हैं और हम उदार भारतीय उन्हें साझा करने के लिए तैयार हैं. ब्रिटिश संसद के बाहर गांधी की मूर्ति होना गौरव की बात है.
8. हम दो लोकतंत्र, दो मजबूत अर्थवयवस्थाएं और दो प्रगतिशील समाज हैं.
9. भारतीय स्टूडेंट्स के लिए यूके अब भी पसंदीदा डेस्टिनेशन है.
10. हम दोनों देश भाग्यशाली हैं कि हमें गांधी जी के जीवन और मिशन को छूने का मौका मिला.