जापान की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे दिन कोबे में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले. यहां उन्होंने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कोबे में आऊं और आपसे मिले बिना चला जाऊं, ऐसा नहीं हो सकता.
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में भूकंप के दौरान कोबे ने बड़ी मदद की थी.
भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही आगे
उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि भारत में जो भी होता है, उससे आपका सिर गर्व से ऊंचा होता होगा. भारत में जो भी अच्छा होता है, उसकी वजह सिर्फ सवा सौ करोड़ देशवासी ही हैं.' पीएम मोदी ने कहा कि देश आर्थिक विकास पर तेजी से काम कर रहा है और पूरा विश्व कह रहा है कि सबसे तेज गति से जिस देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, वह भारत है.
लोगों ने स्वीकारा सरकार का नोटबंदी का फैसला
पीएम मोदी ने इस मौके पर भारत में 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले पर लोगों के सपोर्ट की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों की पहल को नमन करता हूं, तकलीफों के बावजूद फैसले को स्वीकारा है. देश के गरीबों ने अमीरी दिखाई है, अमीरों की गरीबी तो बहुत बार देखी है.' मोदी ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो सरकार देश की आजादी के बाद से काले धन से संबंधित सारे रिकॉर्ड की जांच कराएगी और इस मुद्दे पर किसी के बख्शा नहीं जाएगा.
गंगाजी में बह रहे हैं 500/1000 के नोट
पीएम मोदी ने काला धन रखने वालों पर आई मुसीबत पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'पहले गंगाजी में कोई 1 रुपया भी नहीं डालता था. पर अब उसी गंगा नदी में 500/100 के नोट बह रहे हैं.'
'लोगों से वादा, जो उनका है, उन्हें मिलेगा'
पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का अभियान एक बहुत बड़ा स्वच्छता अभियान है, ये किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर तक किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. जो भी आपका है, आपको जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा, 'ये स्कीम पूरी होने के बाद बाकी कुछ ठीकाने नहीं लग पाएगा.'
#WATCH: PM Narendra Modi on scrapping of Rs 500/1000 notes, says "was important to keep it a secret, couldn't share it with anyone" pic.twitter.com/qbYyegw8CV
— ANI (@ANI_news) November 12, 2016
पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन से किया सफर
पीएम मोदी ने सुबह जापान के पीएम शिंजो अबे के साथ बुलेट ट्रेन में सफर किया. दोनों बुलेट ट्रेन से कोबे पहुंचे शहर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में जापानी नागरिक उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार करते दिखे.