scorecardresearch
 

PM मोदी ने की कमला हैरिस की तारीफ, भारत आने का दिया न्योता

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि कमला हैरिस का अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनना सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने हैरिस को पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बता दिया. इस तारीफ के दौरान ही पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का भी न्योता दिया.

Advertisement
X
पीएम मोदी का कमला हैरिस को निमंत्रण
पीएम मोदी का कमला हैरिस को निमंत्रण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी का कमला हैरिस को निमंत्रण
  • मोदी ने की हैरिस की तारीफ, बताया दुनिया के लिए प्रेरणा
  • कमला हैरिस ने भारत को माना मजबूत साझेदार

अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस संग अहम मुलाकात पूरी हो गई है. उस मुलाकात में कई मुद्दों पर बात की गई. कोरोना पर भी चर्चा हुई, व्यापार पर भी मंथन हुआ और रिश्तों को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया. उस मुलाकात के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब पीएम मोदी ने कमला हैरिस की खुलकर तारीफ भी की और उन्हें भारत आने का न्योता दिया.

Advertisement

पीएम मोदी का कमला हैरिस को निमंत्रण

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि कमला हैरिस का अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनना सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने हैरिस को पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बता दिया. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस और जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और पूरी दुनिया को भी नई राह दिखाएगा. इस तारीफ के दौरान ही पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का भी न्योता दिया. उन्होंने कहा कि अगर कमला हैरिस भारत आएंगी तो पूरा देश काफी खुशी महसूस करेगा और उनका स्वागत कर गर्व महसूस होगा.

कमला हैरिस ने क्या कहा?

अब पीएम मोदी के निमंत्रण पर कमला हैरिस ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने पीएम द्वारा की गई तारीफों के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने भारत को अपना एक मजबूत साझेदार माना है. उन्होंने कहा है कि दुनिया के बदलते समीकरण के बीच दोनों भारत और अमेरिका को साथ मिलकर काम करना होगा. उनकी तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि अभी पूरी दुनिया में लोकतंत्र खतरे में है, ऐसे में दोनों भारत और अमेरिका को साथ मिलकर इससे लड़ना होगा. उनकी नजरों में अगर भारत का सहयोग रहा तो इस दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement

दोनों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर भी विस्तार से बात हुई. कमला हैरिस ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि भारत में अब करोड़ों लोगों को एक दिन में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने इस बात का भी स्वागत किया कि भारत अब फिर वैक्सीन निर्यात शुरू कर पाएगा. ऐसे में दोनों देश के बीच हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत होती देखी गई और एक दूसरे के विचारों का सम्मान भी रहा.

Advertisement
Advertisement