scorecardresearch
 

ब्रिस्बेन में शुरू हुआ जी-20 सम्मेलन, नरेंद्र मोदी से गले मिले ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट

रोजगार के अवसर वाले आर्थिक सुधार और दुनिया को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने की प्रतिबद्धता के साथ जी-20 सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने सम्मेलन में शामिल होने आए सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया.

Advertisement
X
जी-20 सम्मेलन में टोनी एबॉट से गले मिलते नरेंद्र मोदी
जी-20 सम्मेलन में टोनी एबॉट से गले मिलते नरेंद्र मोदी

रोजगार के अवसर वाले आर्थिक सुधार और दुनिया को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने की प्रतिबद्धता के साथ जी-20 सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने सम्मेलन में शामिल होने आए सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया. एबॉट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले भी मिले. सम्मेलन की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रमों से हुई. मोदी पहली बार जी-20 सम्मेलन में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement

मोदी इस सम्मेलन के दौरान विदेशी बैंकों में जमा काले धन का मुद्दा उठा सकते हैं. मोदी ने सम्मेलन से पहले ब्रिक्स देशों के सामने भी ब्लैक मनी पर बात की. मोदी बैंक खातों की जानकारी साझा करने के लिए कई देशों से सहमति बनाने में जुट गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में टैक्स चोरी और इससे जुड़े मुद्दों के खिलाफ अंतराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए दबाव डालेंगे.

मोदी इस सम्मलेन का इस्तेमाल रोजगार विहीन बढ़ोतरी की संभावनाओं के संबंध में भारत की चिंताओं से भी रू-ब-रू कराएंगे. सम्मलेन से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि नौकरी पैदा करनेवाली आर्थिक वृद्धि के लिए वित्तीय बाजारों की स्थिति जैसे मुद्दों पर ही नहीं बल्कि लोगों के जीवन-स्तर में बदलाव पर जोर देने की जरूरत है.

मोदी ने जी-20 के नेताओं से कहा है कि सुधार का विरोध होना तय है, इन्हें राजनीतिक दबाव से बचाना होगा. मोदी ने यह भी कहा कि सुधार का संचालन लोगों द्वारा हो, इसे गुप-चुप नहीं किया जा सकता. मोदी ने सम्मेलन से पहले जी-20 सदस्य देशों के नेताओं से मुलाकात की.

Advertisement

मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद से मुलाकात के दौरान कहा कि वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ सफलता तभी मिल सकती है, जब सभी राष्ट्र इसके लिए एकसमान रणनीति अपनाएं. मोदी और होलांद ने अपनी पहली मुलाकात में आपसी आर्थिक सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर भी बात की. होलांद ने कहा कि फ्रांस भारत के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है. उन्होंने मोदी को अगले साल पेरिस आने का न्योता भी दिया.

(फोटो: जी-20 सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद से मिलते नरेंद्र मोदी)

Advertisement
Advertisement