प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड की एक दिन की यात्रा के बाद गुरुवार तड़के साढ़े 4 बजे न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. पीएम के स्वागत में वाल्डॉर्फ एस्टोरिया होटल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का परंपरागत स्वागत किया गया.
न्यूयॉर्क में दो दिन रहने के बाद पीएम मोदी कैलिफोर्निया पहुंचेंगे और फिर वहीं से वापस न्यूयॉर्क लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से 28 सितंबर को मुलाकात करेंगे.
The trans-Atlantic voyage concludes as PM @narendramodi lands in New York. pic.twitter.com/wt9eQ6o6bg
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2015
Celebratory mood outside The Waldorf Astoria (New York) where PM Modi is to arrive shortly. pic.twitter.com/bdqK0ifTrH
— ANI (@ANI_news) September 23, 2015
PM Narendra Modi's supporters gathered outside The Waldorf Astoria (New York) to welcome PM who is to arrive shortly. pic.twitter.com/CBg7jOP98B
— ANI (@ANI_news) September 23, 2015
मोदी की इस दूसरी अमेरिका यात्रा को आर्थिक मोर्चेबंदी की ओर बड़ा कदम माना जा रहा है. मोदी की कोशिश एफडीआई जुटाने और मेक इन इंडिया प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए उद्योगपतियों और कारोबारियों को रिझाने की होगी. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. महिलाओं के साथ-साथ बच्चों में भी इस दौरान जोश दिखा.
PM Narendra Modi's supporters gather outside "The Waldorf Astoria (New York)" where PM Modi is to stay #ModiInUSA pic.twitter.com/1FP8sjtdHK
— ANI (@ANI_news) September 23, 2015
क्या है PM मोदी का कार्यक्रमSecurity tightened at "The Waldorf Astoria (New York)" where PM Modi is to stay #ModiInUSA pic.twitter.com/lLjFQwwOHm
— ANI (@ANI_news) September 23, 2015
कैलिफोर्निया के बाद मोदी फिर से 28 सितंबर को न्यूयॉर्क लौटेंगे. यहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि, अमेरिकी दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पीएम मोदी की कोई आधिकारिक मुलाकात नहीं होगी. जबकि दोनों पड़ोसी मुल्कों के नेता एक ही होटल में ठहरने वाले हैं. इस बीच 26 सितंबर को भारत जी-4 सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.
भारतीयों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी 27 सितंबर को सन जोसे शार्क टैंक स्पोर्र्ट्स एरिना में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 17 हजार भारतीय मूल के लोगों के पहुंचने का अनुमान है. न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले मोदी आयरलैंड में भी प्रवासी भारतीयों से मिले. वहां आयरिश बच्चों ने संस्कृत श्लोक से पीएम का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर परफॉर्म करेंगे.
Simply mesmerising! Great to see these children recite in Sanskrit.
https://t.co/pMwPnLNcOg
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2015
बुधवार को मोदी ने आयरलैंड दौरे के तहत अपने समकक्ष एंडा कैनी से मुलाकात की. डबलिन में आयरिश प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें मोदी का नाम लिखी आयरिश क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की. आयरलैंड के पीएम ने मोदी को उपहार में हर्लिंग बैट और बॉल भी दिए.पीएम ने आइरिश प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक हस्तलिखित पांडुलिपियां तोहफे में दीं. दोनों नेताओं के बीच कारोबार और शिक्षा से जुड़े की मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई, वहीं पीएम ने सुरक्षा परिषद और एनएसजी की सदस्यता में भारत के लिए सहयोग मांगा.