आसियान में PM मोदी की 25 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान सम्मेलन में बोलते हुए अपनी सरकार की जमकर सराहना की और भारत में हो रहे आर्थिक सुधारों का जिक्र किया. आसियान में पीएम मोदी के भाषण की 25 बड़ी बातें...
X
- कुआलालंपुर,
- 21 नवंबर 2015,
- (अपडेटेड 21 नवंबर 2015, 10:17 AM IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान सम्मेलन में बोलते हुए अपनी सरकार की जमकर सराहना की और भारत में हो रहे आर्थिक सुधारों का जिक्र किया. आसियान में पीएम मोदी के भाषण की 25 बड़ी बातें...
1- आसियान दुनिया के बड़े आर्थिक समूहों में से एक
2- 21वीं सदी एशिया की होगी
3- आसियान देश मिलकर बड़ा पावरहाउस बना सकते हैं.
4- आसियान देशों की पर्यटन में अहम भूमिका
5- आसियान के हर देश ने अच्छा काम किया
6- भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने कई चुनौतियां
7- महंगाई और राजकोषीय घाटा भारत के लिए चिंता
8- आर्थिक विकास के लिए सुधार जरूरी
9- पिछले 18 महीने में भारतीय अर्थव्यवस्था सुधरी
10- राजकोषीय घाटा कम कर भारत ने निवेश बढ़ाया
11- आईएमएफ और विश्व बैंक ने भारत में भरोसा जताया
12- किसानों के लिए स्वायल हेल्थ कार्ड जारी किया.
13- भारत में आज 23 किमी प्रति दिन सड़क बन रही है
14- जनधन योजना में भारत ने 19 करोड़ खाते खोले
15- हमने दो करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है
16- कार्बन उत्सर्जन को लेकर भारत चिंतित
17- चोरी रोकने के लिए नीम यूरिया कोटिंग
18- रिफॉर्म से हमने ट्रांसफॉर्म किया है
19- एफडीआई पर राज्यों के साथ काम कर रहा है विदेश मंत्रालय
20- विदेशी निवेश में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई
21- पीपीपी मॉडल के समर्थन में भारत सरकार
22- मूडी एजेंसी ने भारत की रेटिंग बढ़ाई है
23- हमने स्टार्ट-अप इंडिया मुहिम शुरू की
24- भारत को मैन्यूफैक्चुरिंग हब बनाएंगे
25- बीमा, रक्षा, रेल में निवेश बढ़ाया जा रहा है