scorecardresearch
 
Advertisement

बांग्लादेश में बोले पीएम मोदी- मजबूत हो रहे दोनों देशों के रिश्ते, मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार

aajtak.in | नई दिल्ली/ढाका | 26 मार्च 2021, 8:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा शुरू हो गया है. कोरोना काल में ये पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे हो रहे हैं, जश्न के इस मौके पर पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि बांग्लादेश पहुंचे हैं. पीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दौरे के अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें...

पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा
  • आजादी के 50 साल होने का जश्न मना रहा बांग्लादेश
  • कई कार्यक्रमों में शामिल हुए पीएम मोदी
  • बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना से भी मुलाकात
8:31 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश में मंदिर का दर्शन करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Ashish Mishra

पीएम नरेंद्र मोदी के कल के दौरे के बाद ईश्वरपुर, सतखीरा जिले में जशोरेश्वरी काली मंदिर का स्वरूप बदल दिया गया. मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी कहते हैं, "यह हमारे लिए गर्व और खुशी की बात है कि पीएम मोदी हमारे मंदिर का दौरा कर रहे हैं."

5:49 PM (3 वर्ष पहले)

शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार 

Posted by :- Ashish Mishra

PM नरेंद्र मोदी ने शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्होंने पीएम शेख हसीना को ये पुरस्कार सौंपकर शेख मुजीबुर रहमान को याद किया. पीएम मोदी ने कहा दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. मुझे ये सम्मान देते हुए बेहद खुशी हो रही है.

5:35 PM (3 वर्ष पहले)

मुजीबुर रहमान को किया याद

Posted by :- Ashish Mishra

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं सभी भारतीयों की तरफ से बॉन्गोबौन्धु शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने बांग्लादेश और यहां के लोगों  के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.

5:22 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- बांग्लादेश की आजादी के लिए मैंने भी दी थी गिरफ्तारी

Posted by :- Ashish Mishra

ढाका में पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था. मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था. 

Advertisement
4:17 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान 

Posted by :- Ashish Mishra

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के विपक्षी नेताओं से मुलाकात और बातचीत की. दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. 
 

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

नेशनल परेड स्कवॉयर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका के नेशनल परेड स्कवॉयर पहुंच गए हैं. उनके साथ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना वाजिद भी मौजूद हैं.

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश दौरे से पीएम मोदी का ट्वीट 

Posted by :- Ashish Mishra

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि शहीद स्मारक पर बांग्लादेश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उनके संघर्ष और बलिदान प्रेरणादायक हैं. उन्होंने अपना जीवन धर्म की रक्षा और अन्याय का विरोध करने के लिए समर्पित कर दिया. 

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

शाकिब अल हसन समेत कई स्टार्स से मिले पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover
1:05 PM (3 वर्ष पहले)

बोहरा समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस दौरान गुजराती में बात की.  

Advertisement
12:09 PM (3 वर्ष पहले)

ढाका में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका में अब बंगबंधु-गांधी प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की.

11:31 AM (3 वर्ष पहले)

शहीद स्मारक पर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह ढाका के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पीएम मोदी ने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आजादी के पचास साल पूरे होने के अवसर पर कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने यहां पर एक पेड़ भी लगाया. 

10:52 AM (3 वर्ष पहले)

PMO ने ट्वीट की तस्वीरें...

Posted by :- Mohit Grover
10:36 AM (3 वर्ष पहले)

ढाका पहुंचने पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Posted by :- Mohit Grover
10:30 AM (3 वर्ष पहले)

ढाका में पीएम मोदी, शेख हसीना ने किया स्वागत

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ढाका के एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी का स्वागत किया, पीएम मोदी को यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

Advertisement
9:11 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के दौरे के लिए सज गया ढाका

Posted by :- Mohit Grover
9:02 AM (3 वर्ष पहले)

जानें PM मोदी का अगले 36 घंटे का शेड्यूल

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश: 5 करार, मंदिर में दर्शन से लेकर गांधी से जुड़े कार्यक्रम तक, जानें PM मोदी का अगले 36 घंटे का शेड्यूल

7:56 AM (3 वर्ष पहले)

PMO की ओर से जारी किया गया ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover
7:51 AM (3 वर्ष पहले)

कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के गठन में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी, यही कारण है कि इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले बांग्लादेश को सजाया गया है, ढाका में त्योहार जैसा माहौल है. पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 

बांग्लादेश में इस कार्यक्रम का आगाज नेशनल परेड ग्राउंड पर होगा, साथ ही बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर पर भी कार्यक्रम होना है. पीएम मोदी साथ ही सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे. आज ही पीएम मोदी और शेख हसीना बंगबंधु-बापू प्रदर्शनी की शुरुआत करेंगे.

7:48 AM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश रवाना हुए मोदी, कोरोना काल में पहला दौरा

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे का आगाज हो गया है. शुक्रवार सुबह पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हुए. बांग्लादेश अपनी आजादी के पचास साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है, जिसमें पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंच रहे हैं.

कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला विदेशी दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी नवंबर 2019 में ब्राजील दौरे पर गए थे.   

Advertisement
Advertisement