पीएम नरेंद्र मोदी के कल के दौरे के बाद ईश्वरपुर, सतखीरा जिले में जशोरेश्वरी काली मंदिर का स्वरूप बदल दिया गया. मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी कहते हैं, "यह हमारे लिए गर्व और खुशी की बात है कि पीएम मोदी हमारे मंदिर का दौरा कर रहे हैं."
Bangladesh: Jeshoreshwari Kali Temple in Ishwaripur, Satkhira district has been redecorated ahead of PM Narendra Modi's visit tomorrow.
— ANI (@ANI) March 26, 2021
"It is a matter of pride and happiness for us that PM Modi is visiting our temple," says Dilip Mukherjee, priest at the temple. pic.twitter.com/3nliNEajEm
PM नरेंद्र मोदी ने शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्होंने पीएम शेख हसीना को ये पुरस्कार सौंपकर शेख मुजीबुर रहमान को याद किया. पीएम मोदी ने कहा दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. मुझे ये सम्मान देते हुए बेहद खुशी हो रही है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं सभी भारतीयों की तरफ से बॉन्गोबौन्धु शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने बांग्लादेश और यहां के लोगों के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.
ढाका में पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था. मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के विपक्षी नेताओं से मुलाकात और बातचीत की. दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका के नेशनल परेड स्कवॉयर पहुंच गए हैं. उनके साथ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना वाजिद भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि शहीद स्मारक पर बांग्लादेश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उनके संघर्ष और बलिदान प्रेरणादायक हैं. उन्होंने अपना जीवन धर्म की रक्षा और अन्याय का विरोध करने के लिए समर्पित कर दिया.
At the National Martyrs' Memorial, paid homage to the valorous martyrs of Bangladesh. Their struggles and sacrifices are inspiring. They devoted their life towards preserving righteousness and resisting injustice.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2021
Also planted an Arjuna Tree sapling. pic.twitter.com/medgw2TT1i
Dhaka: Prime Minister Narendra Modi meets the young achievers of Bangladesh pic.twitter.com/4Wi5KgcONS
— ANI (@ANI) March 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस दौरान गुजराती में बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका में अब बंगबंधु-गांधी प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की.
Prime Minister Narendra Modi being welcomed by members of the Indian diaspora in Bangladesh, at a hotel in Dhaka. pic.twitter.com/HLLc4nR01n
— ANI (@ANI) March 26, 2021
“Their valour will continue to inspire future generations to fight injustice and defend the cause of righteousness.” – Prime Minister @narendramodi inscribed in the visitors book at the National Martyr’s Memorial. pic.twitter.com/S9KsGow3hC
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह ढाका के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पीएम मोदी ने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आजादी के पचास साल पूरे होने के अवसर पर कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने यहां पर एक पेड़ भी लगाया.
A special visit begins with a special gesture.
— PMO India (@PMOIndia) March 26, 2021
PM Sheikh Hasina welcomes PM @narendramodi at Dhaka airport. pic.twitter.com/5zyKWpIepv
Prime Minister Narendra Modi being accorded Guard of Honour upon his arrival in Bangladesh. Visuals from Hazrat Shahjalal International Airport in Dhaka. pic.twitter.com/NJBTa91Va0
— ANI (@ANI) March 26, 2021
#WATCH: PM Narendra Modi received by PM of Bangladesh Sheikh Hasina as he arrives in Dhaka on a two-day visit to the country. pic.twitter.com/oSC0f9prV8
— ANI (@ANI) March 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ढाका के एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी का स्वागत किया, पीएम मोदी को यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Dhaka: Prime Minister Narendra Modi to arrive in Dhaka today on his two-day visit to Bangladesh
— ANI (@ANI) March 26, 2021
PM Modi will attend the Bangladesh National Day program today. pic.twitter.com/oHK13lmQ9J
First visit of the Prime Minister @narendramodi since Covid Pandemic!
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 26, 2021
Highlights the priority India attaches to Bangladesh. #NeighbourhoodFirst pic.twitter.com/7wNQhkkikJ
PM @narendramodi emplanes for Dhaka.
— PMO India (@PMOIndia) March 26, 2021
During his Bangladesh visit he will take part in a wide range of programmes aimed at furthering cooperation with our friendly neighbour. pic.twitter.com/X5qzwvjFNF
बांग्लादेश के गठन में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी, यही कारण है कि इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले बांग्लादेश को सजाया गया है, ढाका में त्योहार जैसा माहौल है. पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
बांग्लादेश में इस कार्यक्रम का आगाज नेशनल परेड ग्राउंड पर होगा, साथ ही बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर पर भी कार्यक्रम होना है. पीएम मोदी साथ ही सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे. आज ही पीएम मोदी और शेख हसीना बंगबंधु-बापू प्रदर्शनी की शुरुआत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे का आगाज हो गया है. शुक्रवार सुबह पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हुए. बांग्लादेश अपनी आजादी के पचास साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है, जिसमें पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंच रहे हैं.
कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला विदेशी दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी नवंबर 2019 में ब्राजील दौरे पर गए थे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi embarks on a two-day visit to Bangladesh, his first visit to a foreign country since the COVID19 outbreak
— ANI (@ANI) March 26, 2021
He will attend an event at the National Martyr's Memorial and the National Day program today. pic.twitter.com/SRLgFGleBL