scorecardresearch
 

बांग्लादेश: 5 करार, मंदिर में दर्शन से लेकर गांधी से जुड़े कार्यक्रम तक, जानें PM मोदी का अगले 36 घंटे का शेड्यूल

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला विदेश दौरा है, ऐसे में इस दो दिवसीय दौरे पर वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने दो दिन के दौरे पर बांग्लादेश में क्या-क्या करेंगे, पूरे शेड्यूल पर नज़र डालिए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा
  • आजादी की सालगिरह के जश्न में लेगे हिस्सा

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश अपनी आजादी के 50 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है. ढाका में ये जश्न मनाया जा रहा है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं. खुद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम मोदी का स्वागत करेंगी. भारत ने बांग्लादेश के नए राष्ट्र के उभरने में अहम भूमिका निभाई थी, ऐसे में अब इस जश्न में भी वो शामिल हो रहा है. 

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला विदेश दौरा है, ऐसे में इस दो दिवसीय दौरे पर वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच इस दौरे में करीब पांच करार हो सकते हैं. पीएम मोदी अपने दो दिन के दौरे पर बांग्लादेश में क्या-क्या करेंगे, पूरे शेड्यूल पर नज़र डालिए... 

शुक्रवार, 26 मार्च 2021
•    8.00 बजे: दिल्ली से ढाका रवाना
•    10.30 बजे: ढाका एयरपोर्ट पर स्वागत
•    11.20 बजे: सावर में शहीद स्मारक का दौरा
•    12.35 बजे: बांग्लादेश के कम्युनिटी लीडर्स से मुलाकात
•    12.45 बजे: बांग्लादेश में कई अन्य लोगों से मुलाकात 
•    12.55 बजे: बांग्लादेश की विपक्षी पार्टियों से मुलाकात
•    03.45 बजे: बांग्लादेश के विदेश मंत्री से मुलाकात 
•    04.15 बजे: नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल
•    06.15 बजे: शेख हसीना द्वारा होस्ट किए गए डिनर में हिस्सा
•    08.00 बजे: डिजिटल वीडियो प्रदर्शनी में हिस्सा

रविवार, 27 मार्च 2021
•    10.05 बजे: काली मंदिर का दौरा
•    11.30 बजे: बंगबंधु कॉम्प्लेक्स का दौरा
•    12.20 बजे: लोगों से मुलाकात
•    04.00 बजे: शेख हसीना संग द्विपक्षीय वार्ता
•    06.10 बजे: बांग्लादेश के राष्ट्रपति से मुलाकात
•    07.10 बजे: ढाका से दिल्ली के लिए रवाना

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में पहली बार किसी विदेशी दौरे पर हैं, इससे पहले वो नवंबर 2019 में ब्राजील गए थे. पीएम मोदी को इससे पहले भी बांग्लादेश जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से कार्यक्रम टल गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement