प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामन में मंगलवार को आतंकवाद विरोधी लड़ाई को लेकर समन्वित कार्रवाई का आह्वान किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों को 10 प्रतिबद्धताओं का सुझाव दिया, जिनके जरिये वैश्विक परिवर्तन में ब्रिक्स नेतृत्व के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद 'ब्रिक्स उभरते बाजार एवं विकासशील देशों के संवाद' कार्यक्रम में ये सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि साथी विकासशील देशों के साथ साझेदारी की भारत की पुरानी परंपरा रही है.
पीएम मोदी ने दिए ये 10 सुझाव:
1. आतंकवाद विरोधी लड़ाई, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर संगठित और समन्वित कार्रवाई के जरिए एक सुरक्षित विश्व का निर्माण.
2. जलवायु परिवर्तन पर एक साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय सौर सम्मेलन जैसी पहल के जरिए एक ग्रीन विश्व का निर्माण.
3. तकनीक की मदद से एक सक्षम विश्व बनाना.
4. नागरिकों को बैंकिंग और फाइनेंशियल सिस्टम में शामिल कर अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में लाना और एक समावेशी विश्व बनाना.
5. अर्थव्यवस्था के अंदर और बाहर दोनों स्तर पर डिजिटल रूप से जोड़कर एक डिजिटल विश्व बनाना.
6. लाखों युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कर एक कुशल विश्व बनाना.
7. बीमारी खत्म करने और सभी को सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिए रिसर्च में सहयोग के साथ एक स्वस्थ विश्व का निर्माण.
8. सभी को समान अवसर, खासकर जेंडर समानता पर जोर देते हुए एक न्यायसंगत विश्व का निर्माण.
9. सामान, लोग और सर्विस के फ्री आदान-प्रदान के जरिए एक संबद्ध विश्व का निर्माण.
10. शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर केंद्रित और प्रकृति के अनुरूप विचारधारा, प्रथा और विरासत को बढ़ावा देते हुए सामंजस्यपूर्ण विश्व बनाना.
इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, 'हम जो कुछ भी करते हैं उसका दुनिया पर व्यापक रूप से असर होता है. इसलिए यह हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है कि हम एक-एक कर या ब्रिक्स के माध्यम से एक बेहतर विश्व का निर्माण करें.'