scorecardresearch
 

तीन देशों के दौरे पर लिस्बन के लिए रवाना हुए PM मोदी, 25 जून से वॉशिंगटन दौरा

शनिवार की दोपहर पुर्तगाली समयानुसार डेढ़ बजे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की मुलाकात होगी. इसके बाद दोनों नेता लंच पर साथ होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह तीन देशों के दौरे पर लिस्बन के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री शनिवार की दोपहर पुर्तगाल के लिए लिस्बन पहुंचेंगे. इसके बाद 25 जून से उनका वॉशिंगटन दौरा शुरू होगा.

Advertisement

शनिवार की दोपहर पुर्तगाली समयानुसार डेढ़ बजे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की मुलाकात होगी. इसके बाद दोनों नेता लंच पर साथ होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

लिस्बन में PM मोदी का कार्यक्रम
- 12.35 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिस्बन पहुंचेंगे.

- 1.30 बजे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी.

- 3.35 बजे दोनों नेता द्विपक्षीय रिश्तों पर साझा बयान जारी करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया-पुर्तगाल इंटरनेशनल स्टार्टअप हब का उद्घाटन करेंगे.

- 04.10 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चम्पालिमाउड फाउंडेशन (यह एक प्राइवेट बायोमेडिकल रिसर्च फाउंडेशन है, जिसकी स्थापना 2004 में हुई) का दौरा करेंगे.

- 05.00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.

- 05.50 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से वॉशिंगटन के लिए रवाना होंगे. स्थानीय समयानुसार रात 08.30 बजे प्रधानमंत्री वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे. 

अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज रसना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बेहद मत्वपूर्ण दौरा है. इस दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पहली मुलाकात होंगी. सरना ने कहा कि दोनों के नेताओं के बीच टेलीफोन पर तीन बार बात हुई है. दोनों नेताओं के बीच अभी तक अच्छी बातचीत रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं इस दौरे पर दोनों नेताओं को एक दूसरे को समझने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. साथ ही अलग-अलग विषयों पर एक दूसरे के विचार जानने का मौका मिलेगा, जोकि भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement