प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन में अपने न्यूजीलैंड के समकक्ष जॉन की से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की.
Lots on the agenda. PM @narendramodi and @johnkeypm discuss cooperation in trade, technology, tourism and education pic.twitter.com/XrMvICFQju
— Vikas Swarup (@MEAIndia) March 31, 2016
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी, वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच छात्रों के मुद्दे पर भी बात हुई. स्वरूप ने कहा, 'जॉन की ने पीएम को बताया कि बॉलीवुड ने न्यूजीलैंड के टूरिज्म को बढ़ाने में अहम किरदार निभाया है और हाल ही उन्होंने शाहरुख खान से भी मुलाकात की.'
Not just cricket on the agenda, as PM @narendramodi meets New Zealand PM @johnkeypm for 1st meeting in Washington pic.twitter.com/uQ2ZkRj0j4
— Vikas Swarup (@MEAIndia) March 31, 2016
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पीएम मोदी ने गुरुवार को LIGO प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों से भी मुलाकात की. इनमें 3 भारतीय वैज्ञानिक भी शामिल हैं. भारत इस प्राजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए राजी हो गया है. कैबिनेट ने LIGO सेंटर के लिए 1200 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है.
A new epoch in India-US p'ship. PM @narendramodi witnesses exchange of LIGO project agreement between DAE and NSF. pic.twitter.com/ezarbY5VE3
— Vikas Swarup (@MEAIndia) March 31, 2016
टी20 वर्ल्डकप को लेकर हुई बातचीत
बता दें कि नरेंद्र मोदी दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शरीक होने के लिए गुरुवार तड़के वाशिंगटन पहुंचे. इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कर रहे हैं. मोदी ने प्रधानमंत्री जॉन की के साथ बैठक के जरिए कूटनीतिक बातचीत शुरू की. भारत और न्यूजीलैंड के नेताओं के बीच वार्ता में अभी चल रहे टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का जिक्र भी हुआ.
पीएम मोदी ने परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर यहां होटल में जॉन की से मुलाकात की. उस वक्त मुंबई में चल रहे टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी. दिलचस्प है कि न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के शुरू में भारत को शिकस्त दी थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और की ने जब मुलाकात की तब सिर्फ क्रिकेट ही एजेंडा में नहीं था. उन्होंने बताया, 'एजेंडा में काफी कुछ था दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और शिक्षा में सहयोग पर चर्चा की.'