पहली बार इंडोनेशिया के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र का आज राजधानी जकार्ता में शानदार स्वागत किया गया. राष्ट्रपति भवन में राजकीय सम्मान के साथ वहां मौजूद नन्हें बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लिए पीएम मोदी का स्वागत किया.
तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में इंडोनेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री ने आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात और डेलीगेशन स्तर की बैठक के बाद पीएम मोदी 'पतंग प्रदर्शनी' पहुंचे और महोत्सव का उद्घाटन किया.
#WATCH PM Narendra Modi and Indonesian President Joko Widodo fly kites at a Kite exhibition in Jakarta pic.twitter.com/pQg39OgvOZ
— ANI (@ANI) May 30, 2018
यह पतंग प्रदर्शनी बेहद खास है. इसे रामायण-महाभारत की थीम पर आयोजित किया गया है. पतंगों को भी उसी अंदाज में डिजायन किया गया है. पीएम मोदी पतंग महोत्सव उद्घाटन के दौरान पतंगबाजी करते भी दिखे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी ने पतंग उड़ाई.
इससे पहले भारत-इंडोनेशिया के साझा बयान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इस महान और सुंदर देश की मेरी पहली यात्रा है और इस यात्रा के शानदार प्रबंध के लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि बच्चों ने जिस तरह मेरे स्वागत किया गया, उसने मेरा दिल छू लिया.
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हाल में हुए आतंकी हमलों में इंडोनेशिया के निर्दोष लोगों के मारे जाने का मुझे गहरा दुख है. भारत इस प्रकार के हमलों की कड़ी निंदा करता है. इस मुश्किल घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. आतंकवाद से लड़ने के लिए विश्व स्तर पर किए जा रहे प्रयासों में और गति लाने की आवश्यकता है.'