scorecardresearch
 

PM मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री की प्रशंसा, 5G टेक्नोलॉजी पर बातचीत

उस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. एक तरफ पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री की दिल खोलकर तारीफ की, तो वहीं दूसरी तरफ डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रोडमैप पर भी मंथन किया गया.

Advertisement
X
पीएम मोदी की जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात
पीएम मोदी की जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी की जापान के प्रधानमंत्री संग बैठक
  • 5G टेक्नोलॉजी पर बातचीत

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से भी मुलाकात कर ली है. उस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. एक तरफ पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री की दिल खोलकर तारीफ की, तो वहीं दूसरी तरफ डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रोडमैप पर भी मंथन किया गया.

Advertisement

पीएम मोदी की जापान के प्रधानमंत्री संग बैठक

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि ये पीएम मोदी की योशिहिदे सुगा संग पहली निजी मुलाकात है. इससे पहले दोनों ने सिर्फ एक बार मोबाइल फोन पर बात की थी. लेकिन अब जब आमने-सामने बातचीत हुई, बातचीत का दायदा काफी ज्यादा बढ़ा गया और हर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई.

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले जापानी प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि जापान द्वारा कोरोना काल के दौरान भी टोक्यो ओलंपिक का सफल आयोजन करवा दिया. इसी के साथ पीएम ने अफगानिस्तान मुद्दे को भी जोड़ दिया और कहा कि इन मुश्किल परिस्थितियों में ओलंपिक का आयोजन करना तारीफ योग्य है. इस सब के अलावा दोनों देश के बीच मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रा सेक्टर में पार्टनरशिप विकसित करने पर जोर दिया गया. इस बात पर भी जोर दिया गया कि अब महामारी का सामना सिर्फ और सिर्फ टेक्नोलॉजी के जरिए ही किया जा सकता है.

Advertisement

5जी पर हुई विस्तार से बात

इसी कड़ी में भारत की तरफ से 5जी का मुद्दा भी उठाया गया. इस समय देश में बड़े स्तर पर 5जी को शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है, ऐसे में अगर जापान की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिल गया तो भारत के लिए ये लक्ष्य हासिल करना आसान रहेगा. 5जी के अलावा साइबर सुरक्षा पर भी दोनों देश ने काफी मंथन किया. आपसी साझेदारी के जरिए कैसे इसे सशक्त किया जाए, इस बात पर दोनों पीएम का जोर रहा. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए जापान द्वारा कुछ योजनाओं पर काम किया जा रहा है, ऐसे में उस मुलाकात में मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

बैठक के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब नरेंद्र मोदी द्वारा कहा गया कि वे आगामी वार्षिक शिखर सम्मेलन में जापानी पीएम का स्वागत करने को एकदम तैयार हैं. 

Live TV

 

 

Advertisement
Advertisement