scorecardresearch
 

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से पीएम मोदी की पहली बातचीत, इन मुद्दों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III से पहली बारा बात की है. कई मुद्दों पर चर्चा की गई है, कई मुद्दों पर सहमति भी बनी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी ने इस बातचीत को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया है.

Advertisement
X
PM मोदी की ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स
PM मोदी की ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III से पहली बारा बात की है. जब से किंग चार्ल्स III ब्रिटेन के राजा बने हैं, पीएम मोदी की ये उनसे पहली बातचीत है. फोन पर ही कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. दोनों देशों के संबंधों पर मंथन हुआ है, आपसी साझेदारी पर जोर रहा है और जलवायु परिवर्तन पर भी विचार साझा किए गए हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उस बातचीत की पूरी जानकारी दी है.

Advertisement

किंग चार्ल्स से पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने लिखा है कि ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से कई मुद्दों पर बात कर अच्छा लगा. पर्यावरण संरक्षण, कॉमनवेल्थ जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. भारत की G20 प्रेसीडेंसी की प्राथमिकताओं का भी जिक्र किया गया और LiFE मिशन की क्षमता पर भी विचार किया गया. अब बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर तो चर्चा हुई ही, इसके अलावा कई मुद्दों के लिए एक दूसरे का आभार भी व्यक्त किया गया. दोनों नेताओं ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों ने दोनों देशों को एक दूसरे के करीब आने का और मौका दिया है. इस सब के अलावा कॉमनवेल्थ और इसके संचालन को मजबूत करने पर भी मंथन किया.

Advertisement

पिछले साल राजा घोषित हुए चार्ल्स

जानकारी के लिए बता दें कि राजा किंग चार्ल्स III ने पिछले साल ही ब्रिटेन की कमान संभाली है. असल में महारानी एलिजाबेथ का निधन 96 साल की उम्र में हो गया था. उन्होंने 70 साल तक ब्रिटेन पर शासन किया था, वे सबसे लंबे समय तक उस पद पर बनी रही थीं. उनके निधन के बाद ही परंपराओं के मुताबिक किंग चार्ल्स III को राजा घोषित किया गया. वैसे जैसी ब्रिटेन की राजनीति है, यहां पर राजा या रानी का सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप बहुत कम होता है. 


 

Advertisement
Advertisement