Reached Turkey to participate in @G20Turkey2015. Will meet world leaders & discuss global economic & security issues pic.twitter.com/i3Tl6Fn0bW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2015
इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स रीजन में टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाले जगुआर लैंड रोवर फैक्ट्री को देखने के बाद मोदी ने हीथ्रो हवाई अड्डे से तुर्की के एंटाल्या की उड़ान भरी. एंटाल्या में ही जी-20 शिखर सम्मेलन रविवार से शुरू हो रहा है.
My gratitude to the British people & Govt. Special thanks to PM @David_Cameron for his personal attention to all the aspects of my visit.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2015
ब्रिटेन से रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘ब्रिटिश जनता और सरकार के प्रति मेरा आभार. मेरी यात्रा के सभी पहलुओं का व्यक्तिगत तौर पर ख्याल रखने के लिए प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का खास तौर पर शुक्रिया.’ मोदी ने कहा, ‘आर्थिक मोर्चे पर हुई प्रगति संतोषजनक थी. भारत और ब्रिटेन विकास में साझेदार हैं और हमारा आर्थिक सहयोग पहले से और बढ़ेगा.’
उन्होंने कहा, ‘अलविदा ब्रिटेन. मैंने जिन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया उसके व्यापक फलक के कारण यह यात्रा यादगार है. इससे भारत-ब्रिटेन के संबंधों में बड़ा बदलाव आएगा.’ मोदी ने अपनी तीन दिन की यात्रा में अपने ब्रिटिश समकक्ष कैमरन के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की, बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ के साथ भोज किया, ब्रिटिश सांसदों को संबोधित किया और वेम्बली स्टेडियम में भारतीय समुदाय से मुखातिब हुए.
The progress on the economic front was satisfying. India & UK are partners in development & our economic cooperation is all set to increase.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2015
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एडरेगन की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलन में मोदी हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत, सतत वृद्धि, विकास एवं जलवायु परिवर्तन, निवेश, व्यापार एवं उर्जा जैसे मुद्दों पर जोर दिया जाएगा. सम्मेलन में हिस्सा ले रहे नेता आर्थिक एजेंडा के अलावा वैश्विक आतंकवाद और शरणार्थी संकट जैसे राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों के मसीहा डा. भीमराव अंबेडकर को समर्पित एक स्मारक का उद्घाटन किया. ब्रिटेन प्रवास के दौरान एक छात्र के रूप में 1920 के दशक में डा. अंबेडकर यहां रहा करते थे और भारत ने अभी दो महीने पहले ही इस बंगले को अधिग्रहित किया है.
मोदी ने इस स्मारक का उद्घाटन किया और कहा कि दलितों के इस दिग्गज नेता का समानता और न्याय का संदेश आज भी प्रासंगिक है. महाराष्ट्र सरकार ने इस बंगले को अधिग्रहित किया है. उत्तर पश्चिम लंदन में 10 किंग हेनरी रोड स्थित यह तिमंजिला बंगला 2050 वर्ग फुट में फैला हुआ है. अगस्त में इसे 32 लाख से 40 लाख पौंड की अनुमानित लागत में अधिग्रहित किया गया और यह खर्च महाराष्ट्र सरकार ने उठाया.