भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे को दोनों देशों के बीच सहयोग के इतिहास में महत्वपूर्ण पृष्ठ बताया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को महान पीएम बताते हुए, उनके कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका में मोदी की मौजूदगी सम्मान की बात है. व्हाइट हाउस में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. जिसका पीएम मोदी ने आभार प्रकट किया.
LIVE अपडेट्स-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत-अमेरिका के सामरिकों हितों की चर्चा हुई: पीएम मोदी
-रणनीतिक क्षेत्र में अमेरिका के साथ मिलकर भारत का काम जारी रहेगा: पीएम मोदी
-अफगानिस्तान में बढ़ती अस्थिरता दोनों देश के लिए चिंता का विषय है: पीएम मोदी
-मजबूत अमेरिका भारत के हित में है: पीएम मोदी
-'न्यू इंडिया' और 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' एक जैसे: पीएम मोदी
-भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के हर आयाम पर चर्चा हुई है: पीएम मोदी
-भारत और अमेरिका विकास के ग्लोबल इंजन हैं: पीएम मोदी
-मेरा दौरा दोनों देशों के सहयोग के अध्याय में अहम पृष्ठ होगा: पीएम मोदी
-आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश लड़ाई लड़ रहे हैं: राष्ट्रपति ट्रंप
-भारत सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था: राष्ट्रपति ट्रंप
-पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं: ट्रंप
-सोशल मीडिया पर मैं और मोदी वर्ल्ड लीडर हैं: ट्रंप
-भारत अमेरिका का सच्चा दोस्त: ट्रंप
- अमेरिका से सैन्य उपकरण की खरीद के लिए भारत को धन्यवाद: ट्रंप
- भारत और अमेरिका दुनिया के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं: पीएम मोदी
- भारत और अमेरिका के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत शुरू हुई, जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका भारत का सच्चा मित्र है.
- आर्थिक मोर्चे पर पीएम मोदी ने बेहतरीन काम किया है: ट्रंप
- पीएम मोदी ने कई शानदार काम किए हैं: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
- पीएम मोदी जैसे महान प्रधानमंत्री का यहां होना सम्मान की बात: ट्रंप
- ये मेरा नहीं, सवा सौ करोड़ भारतीयों का सम्मान है: PM मोदी
- डोनाल्ड ट्रंप ने भी की पीएम मोदी का धन्यवाद किया.- स्वागत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं: पीएम मोदी
- मेलानिया ट्रंप ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया.
- पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने किया स्वागत.
- अमेरिका ने हिज्बुल सरगना सैय्यद सलाउद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद घोषित किया.
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से ठीक पहले भारत को आतंकवाद के खिलाफ रणनीति में बड़ी सफलता मिली है. अमेरिका ने हिज्बुल आतंकी सैयद सलाउद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. साथ ही अमेरिका की ओर से कश्मीर में हुए हिज्बुल के आतंकी हमलों का भी जिक्र किया गया है. पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा सकता है.
इससे पहले पीएम मोदी और ट्रंप के बीच तीन बार फोन पर बात हुई थी, लेकिन मुलाकात का ये पहला मौका रहा. ट्रंप मोदी के इस दौरे को कैसे स्पेशल बनाने में जुटे हैं इसका पता इस बात से ही लग जाता है कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत में व्हाइट हाउस में डिनर रखा.