scorecardresearch
 

पत्नी का बर्थडे छोड़ ‘हाउडी मोदी’ में पहुंचे अमेरिकी सेनेटर, PM ने यूं किया रिएक्ट

डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिकी कांग्रेस के कई नेता, सेनेटर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में आए रिपब्लिकन के सेनेटर जॉन कॉरेन जब पीएम मोदी से मिले, तो पीएम ने उनकी पत्नी से माफी मांगी.

Advertisement
X
Howdy Modi में जॉन कॉरेन के साथ पीएम मोदी
Howdy Modi में जॉन कॉरेन के साथ पीएम मोदी

Advertisement

  • हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए कई सांसद
  • रिपब्लिकन के जॉन कॉरेन से भी मिले मोदी
  • पीएमओ ने जारी किया खास वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया. ऐसा पहली बार हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी ने एक साथ इस तरह का मंच साझा किया. डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिकी कांग्रेस के कई नेता, सेनेटर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में आए रिपब्लिकन के सेनेटर जॉन कॉरेन जब पीएम मोदी से मिले, तो पीएम ने उनकी पत्नी से माफी मांगी.

दरअसल, रिपब्लिकन सेनेटर जॉन कॉरेन की पत्नी सैंडी हेंसन का रविवार को जन्मदिन था. लेकिन, जॉन कॉरेन ‘हाउडी मोदी’ में शामिल हुए इसी पर जब पीएम मोदी ने उनके लिए भी एक संदेश दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि आज आपका जन्मदिन है और आपके पति मेरे साथ हैं, ऐसे में आज आपको ईर्ष्या भी हो रही होगी. लेकिन मैं आपको आपके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’’

पीएम मोदी और जॉन कॉरेन की इस मुलाकात का वीडियो प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है.

 रविवार को इस कार्यक्रम में अमेरिका के करीब 50 से अधिक सेनेटर शामिल हुए थे, जिसमें डेमोक्रेट्स-रिपब्लिकन दोनों ही पार्टी के सदस्य शामिल थे. अमेरिका की राजनीति में ऐसा काफी कम ही होता है, जब किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह दोनों पार्टी के नेता बड़ी संख्या में शामिल हों.

Advertisement

यहां ह्यूस्टन के मेयर, टेक्सास के गवर्नर सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. ह्यूस्टन के मेयर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहर की चाबी भी तोहफे में दी गई, जो अक्सर बड़े मेहमान को दी जाती है. PMO की ओर से ट्विटर पर लगातार कई वीडियो साझा किए गए हैं, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की बच्चों के साथ मुलाकात का वीडियो भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement