Here is what happened when PM @narendramodi met Senator @JohnCornyn. pic.twitter.com/O9S1j0l7f1
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
दरअसल, रिपब्लिकन सेनेटर जॉन कॉरेन की पत्नी सैंडी हेंसन का रविवार को जन्मदिन था. लेकिन, जॉन कॉरेन ‘हाउडी मोदी’ में शामिल हुए इसी पर जब पीएम मोदी ने उनके लिए भी एक संदेश दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि आज आपका जन्मदिन है और आपके पति मेरे साथ हैं, ऐसे में आज आपको ईर्ष्या भी हो रही होगी. लेकिन मैं आपको आपके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’’
पीएम मोदी और जॉन कॉरेन की इस मुलाकात का वीडियो प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है.
Thanks to Prime Minister @narendramodi of India for coming to Houston along with President @realDonaldTrump for the #HowdyModi extravaganza, with a crowd of more than 50K enthusiastic fans in attendance @IndianDiplomacy pic.twitter.com/07TQYxBQTS
— Senator John Cornyn (@JohnCornyn) September 22, 2019
रविवार को इस कार्यक्रम में अमेरिका के करीब 50 से अधिक सेनेटर शामिल हुए थे, जिसमें डेमोक्रेट्स-रिपब्लिकन दोनों ही पार्टी के सदस्य शामिल थे. अमेरिका की राजनीति में ऐसा काफी कम ही होता है, जब किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह दोनों पार्टी के नेता बड़ी संख्या में शामिल हों.
यहां ह्यूस्टन के मेयर, टेक्सास के गवर्नर सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. ह्यूस्टन के मेयर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहर की चाबी भी तोहफे में दी गई, जो अक्सर बड़े मेहमान को दी जाती है. PMO की ओर से ट्विटर पर लगातार कई वीडियो साझा किए गए हैं, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की बच्चों के साथ मुलाकात का वीडियो भी शामिल है.