प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश की PM शेख हसीना से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंध सुधारने के रास्तों पर चर्चा की. हाल के महीनों में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी मुलाकात है.
PMO की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया- 'बिजनेस मीटिंग के बाद एक पड़ोसी और अहम दोस्त से मुलाकात.' पीएमओ ने दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात की तस्वीर भी साझा की.
After the business meeting, meeting with a neighbour and valued friend...PM @narendramodi meets PM Hasina in NY. pic.twitter.com/ZwKqs0T1TV
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2015
MEA ने भी किया ट्वीट Dhaka, New Delhi and now New York. PM @narendramodi meets with PM Sheikh Hasina of Bangladesh for a bilateral session pic.twitter.com/aY6xr7Vnru
— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 24, 2015
नवाज शरीफ से नहीं होगी मुलाकात