फ्रांस की राजधानी पेरिस में सोमवार को जहां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आगाज हुआ, वहीं पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर 'मौसम बदलने' के भी संकेत मिले. यहां प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ का आमना-सामना हुआ. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे का अभिनंदन किया, वहीं कुछ देर बातचीत करते भी नजर आए. पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात की.
बताया जाता है कि दोनों नेता ने हाथ मिलकाकर पहले जहां एक-दूसरे का कुशल क्षेम लिया, वहीं बाद में थोड़ी देर सोफे पर बैठकर गुफ्तगू भी की. समझा जा रहा है कि दो दिन के इस सम्मेलन के दौरान दोनों नेता अलग से भी मुलाकात का कार्यक्रम बना सकते हैं. हालांकि, इसी ओर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. दोनों नेताओं की यह मुलाकात इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि हाल ही नवाज शरीफ ने भारत के साथ बिना शर्त बातचीत का ऐलान किया है.
PM Narendra Modi meets US President Barack Obama on the sidelines of #COP21, Paris (source: PMO) pic.twitter.com/gYcThY7Pdg
— ANI (@ANI_news) November 30, 2015
भारतीय पवेलियन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही सम्मेलन में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मंडप भारत की संस्कृति और विकास को दर्शाता है. उन्होंने जलवायु परितर्वन की ओर चिंता जताते हुए कहा, 'जलवायु परिवर्तन आज पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती है. कार्बन उत्सर्जन को घटाना भारत का लक्ष्य है. हम इस परिवर्तन के परिणाम को भुगत रहे हैं. मानवता और प्रकृति में संतुलन जरूरी है और यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है.'
This pavilion(Indian) is a window to our heritage and our progress-PM Modi at #COP21Paris pic.twitter.com/JTrzSk8hnj
— ANI (@ANI_news) November 30, 2015
गौरतलब है कि पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू हो गया. सम्मेलन का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नए वैश्विक दृष्टिकोण के साथ एक करार पर पहुंचना है. 21वां कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी) 11 दिसंबर को संपन्न होगा. इस शिखर सम्मेलन में 147 देशों के नेता भाग ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर वार्ता में शामिल पक्षों के सम्मेलन (सीओपी) के 21वें उद्धाटन सत्र को सोमवार शाम संबोधित करेंगे. मोदी दोपहर के सत्र में भाषण देंगे जो अपराह्न् 2:45 बजे शुरू होगा. मोदी का संबोधन 32 नेताओं के संबोधन के बाद होगा.
पीएम मोदी रविवार को पेरिस पहुंचे हैं. वह फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद द्वारा स्थानीय समयानुसार पूर्वान्ह 11 बजे सामान्य सत्र के उद्घाटन के बाद कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
इसके अलावा पीएम के कार्यक्रम में भारतीय मंडप का उद्धाटन है, जिसमें प्रकृति और पर्यावरण के साथ भारत का समन्वय और जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए भारत की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जाएगी. मोदी ओलांद के साथ 122 देशों के एक सौर गठबंधन की घोषणा भी करेंगे.