scorecardresearch
 

UAE में अनिवासी भारतीय निवेशकों से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूएई में प्रमुख अनिवासी भारतीय निवेशकों से मुलाकात की. इन निवेशकों ने उन्हें भारत में उन परियोजना की जानकारी दी, जिसमें वे निवेश कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूएई में प्रमुख अनिवासी भारतीय निवेशकों से मुलाकात की. इन निवेशकों ने उन्हें भारत में उन परियोजना की जानकारी दी, जिसमें वे निवेश कर रहे हैं.

Advertisement

अबु धाबी चैंबर के निदेशक मंडल के सदस्य यूसुफफाली एमए के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को यूएई में मौजूदा व्यवसाय परिदृश्य के बारे में अवगत कराया और उन चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी जिसका सामना उन्हें भारत में निवेश करते समय करनी पड़ती है.

पिछले 34 वर्षों में संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में अधिक निवेश के लिए उनके प्रयासों को बढ़ाने की अनिवासी भारीय निवेशकों से अपील की विशेषकर आधारभूत और संबंधित क्षेत्रों में. मोदी ने भारतीयों की भावी पीढ़ी के लिए मेक इन इंडिया की भूमिका पर जोर दिया.

पीएम की यात्रा से उत्साह
अल माया ग्रुप के समूह निदेशक और इलेक्लेट्रानिक्स एंड कंप्यूटर साफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के क्षेत्रीय निदेशक कमल वाचानी ने कहा कि पूरा समुदाय उनकी यात्रा से उत्साहित है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत और यूएई के बीच संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा क्योंकि भारत यूएई के साथ तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है.

Advertisement

इस देश में 26 लाख भारतीय हैं जो देश की आबादी का करीब 30 फीसदी हिस्सा हैं.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement