प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह अपने अनौपचारिक दौरे पर रूस के सोचि पहुंचे और वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस पर पुतिन ने मोदी की गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने नौका विहार भी किया. यह पीएम मोदी का अनौपचारिक दौरा है. लिहाजा इस दौरे के समय किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा.
सोमवार को सोचि पहुंचकर पीएम मोदी ने पुतिन को चौथी बार रूस के राष्ट्रपति बनने के लिए बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को उनके पहले भारत दौरे और तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की भी याद दिलाई.
उन्होंने पुतिन से कहा, 'मुझे फोन पर बधाई देने का अवसर मिला था, लेकिन आज मिलकर बधाई देने का सौभाग्य मिला. भारत के सवा सौ करोड़ देशवासियों की ओर से भी आपको बहुत-बहुत बधाई. साल 2000 में पदभार संभालने के बाद से आपका भारत के साथ अटूट रिश्ता रहा है.'
पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि पहली बार रूस के राष्ट्रपति बनने के बाद आप भारत गए थे, उस समय अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे. उस दौरान आपने भारत को जीवंत लोकतंत्र बताया था. इसको लेकर भारत के लोग आज भी आपको याद करते हैं. भारत और रूस बहुत पुराने दोस्त हैं. इनका रिश्ता अटूट है.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi meets Russian President #VladimirPutin in Russia's Sochi pic.twitter.com/LKy98uiPc7
— ANI (@ANI) May 21, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मेरे बेहद करीबी दोस्त भी हैं. सोचि में अनौपचारिक मुलाकात के लिए आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रिया.
उन्होंने कहा कि भारत को शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की स्थायी सदस्यता दिलाने में रूस ने अहम भूमिका दिलाई. हम इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) और ब्रिक्स (BRICS) के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
रूस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस दौरे के बारे में जानकारी दी. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी वार्ता से दोनों देशों के बीच संबंधों में और मजबूती आएगी.#WATCH PM Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin take ride on a yacht in Russia's Sochi pic.twitter.com/g4qwmUHdxB
— ANI (@ANI) May 21, 2018
रूस के दौरे पर जाने से पहले मोदी ने कहा, 'रूस के मित्रतापूर्ण लोगों का अभिनंदन, मैं कल (सोमवार) सोचि के दौरे पर जाने और राष्ट्रपति पुतिन से अपनी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है.'
मोदी ने कहा, 'मेरा विश्वास है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता से भारत और रूस के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी में मजबूती आएगी.'