प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सोमवार को न्यूयॉर्क में पूरी गर्मजोशी से मिले. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगा लिया. इस साल दोनों नेताओं के बीच हुई पांचवीं मुलाकात पर पीएमओ ने ट्वीट करके सबसे बडे लोकतंत्र के नेताओं से मुलाकात पर खुशी जताई.
दोनों नेताओं के बीच आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन समेत विविध मुद्दों पर चर्चा हुई. मोदी और ओबामा के बीच करीब एक वर्ष में यह पांचवीं मुलाकात है. बैठक से पहले ओबामा ने मोदी की गर्मजोशी से आगवानी की और उनसे गले मिले. पिछले वर्ष मई के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पांचवीं मुलाकात है.
An embrace at the entrance. PM @narendramodi meets President @BarackObama for their 5th meeting in 1 year. pic.twitter.com/ydDK4sL1BJ
— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 28, 2015
'यूएनएससी में स्थाई सदस्यता पर बात'प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ मिलकर काम करेंगे. बराक ओबामा और पीएम मोदी के बीच क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम और रक्षा के क्षेत्र में एक-दूसरे के सहयोग पर भी बात हुई. पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे ओबामा
दोनों नेताओं के बीच इस बैठक से जनवरी में नई दिल्ली में शुरू हुई चर्चा को आगे बढ़ाने का मौका मिला है. जनवरी में ओबामा भारत की यात्रा पर आए थे और वे गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे. प्रधानमंत्री मोदी पिछले बुधवार को अमेरिका की यात्रा पर आए. इस दौरान उन्होंने सिलिकन वैली की यात्रा की और शीर्ष आईटी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की और सैन जोस में सैप सेंटर में भारतीय समुदाय के 18000 लोगों को संबोधित किया. इससे पहले मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई.
Some more pics of PM @narendramodi and President @BarackObama's meeting in NY today pic.twitter.com/WooLs75cld
— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 28, 2015
क्यों अहम है मुलाकात A partnership that will define the 21st century. PM @narendramodi & Pres @BarackObama hold delegation level talks pic.twitter.com/01PVK76PA7
— Vikas Swarup (@MEAIndia) September 28, 2015
भारत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण: रोड्स