scorecardresearch
 

बाइडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने किया गांधीजी का जिक्र, कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने कहा, जो बाइडेन ने गांधी जयंती का जिक्र किया. गांधी जी ने ट्रस्टीशिप (संरक्षण) के बारे में बात की, यह ऐसी अवधारणा है, जो आने वाले समय में हमारे ग्रह के लिए काफी अहम है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति से की मुलाकात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए पीएम ने कहा धन्यवाद
  • बाइडेन ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की मां का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. भारत और अमेरिका के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान गांधी जी का भी जिक्र हुआ. पीएम मोदी ने कहा, जो बाइडेन ने गांधी जयंती का जिक्र किया. गांधी जी ने ट्रस्टीशिप (संरक्षण) के बारे में बात की, यह ऐसी अवधारणा है, जो आने वाले समय में हमारे ग्रह के लिए काफी अहम है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, ये दशक उस ट्रस्टीशिप के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, महात्मा गांधी हमेशा इस बात की वकालत करते थे कि इस प्लेनेट के हम ट्रस्टी हैं. ये ट्रस्टीशिप की भावना भी भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों में बहुत अहमियत रखेगी. 
 
पीएम मोदी ने बाइडेन को कहा धन्यवाद
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. इससे पहले, हमें चर्चा करने का अवसर मिला था, और उस समय आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के लिए जो दृष्टिकोण रखा था. उसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं आज, आप भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अपने दृष्टिकोण को लागू करने के लिए पहल कर रहे हैं. 

कई वैश्विक चुनौतियों को हल कर सकते हैं भारत- अमेरिका
पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि भारत और अमेरिका के संबंध कई वैश्विक चुनौतियों को हल कर सकते हैं. यहां तक की 2006 में मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका सबसे करीबी देश होंगे. 

Advertisement

बाइडेन ने किया कमला हैरिस की मां का जिक्र
जो बाइडेन ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की मां का जिक्र करते हुए कहा कि वह भारत से थीं. उप-राष्ट्रपति की मां जानी-मानी वैज्ञानिक भी थीं. बाइडेन ने आगे कहा कि आज के समय में शांति, सहनशीलता के मूल्यों की जरूरत है. हमारी साझेदारी पहले से और ज्यादा बढ़ रही है.

 

Advertisement
Advertisement