प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय नेपाल दौरा शुरू हो चुका है. PM मोदी सुबह 10.30 बजे नेपाल के जनकपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे जानकी मंदिर रवाना हुए, यहां PM विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे हैं. बतौर प्रधानमंत्री ये नरेंद्र मोदी का तीसरा नेपाल दौरा है.
PM मोदी सुबह करीब 8 बजे ही दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना हुए थे. प्रधानमंत्री ने जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई. इसे रामायण सर्किट के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है.
बड़े अपडेट्स -
11.48 AM: प्रधानमंत्री ने जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाई.
PM Narendra Modi & Nepalese PM KP Sharma Oli flag off the Indo-Nepal bus service from #Nepal's Janakpur to Uttar Pradesh's Ayodhya. pic.twitter.com/4cxRf64cOM
— ANI (@ANI) May 11, 2018
11.40 AM: मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि यहां आकर माता सीता की पूजा करने का सौभाग्य मिला. मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने जनकपुर में आकर पूजा की. मैं नेपाल के प्रधानमंत्री का शुक्रिया करना चाहता हूं.
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में टूरिज्म तेज गति से आगे बढ़ रहा है. हम दोनों देश मिलकर रामायण सर्किट की योजना को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि जिस यूपी के बनारस ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया और उसी यूपी के अयोध्या से जनकपुर की बस सर्विस शुरू हो रही है.
WATCH: PM Narendra Modi offers prayers at Janki Temple in #Nepal's Janakpur pic.twitter.com/a0alC1YvCV
— ANI (@ANI) May 11, 2018
11.28 AM: प्रधानमंत्री मोदी ने जानकी मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार लिखे.
11.27 AM: प्रधानमंत्री ने मंदिर में कीर्तन में हिस्सा लिया, वहां पर झाल भी बजाया.
11.11 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानकी मंदिर में कर रहे हैं पूजा
PM Narendra Modi offers prayers at Janki Temple in #Nepal's Janakpur. pic.twitter.com/w8aafQbxP9
— ANI (@ANI) May 11, 2018
11.01 AM: जनकपुर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानकी मंदिर में करेंगे पूजा.Nepal: Prime Minister Narendra Modi with Nepalese PM KP Oli at Janki temple in Janakpur pic.twitter.com/cTxojRT9Fy
— ANI (@ANI) May 11, 2018
Prime Minister Narendra Modi arrives at Janki temple in Nepal's Janakpur, received by Prime Minister of Nepal KP Oli. pic.twitter.com/t0GjPOsSCH
— ANI (@ANI) May 11, 2018
10.35 AM: जानकी मंदिर की ओर जाते हुए रास्ते में लोग भारत और नेपाल का झंडा लेकर खड़े हैं. इस बीच वहां पर लोग मोदी-मोदी, हर हर मोदी और जानकी माता की जय के नारे लगा रहे हैं.
10.30 AM: जानकी मंदिर के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
10.20 AM: जनकपुर एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हुआ भव्य स्वागत.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at #Nepal's Janakpur Airport. pic.twitter.com/RynyRo9eUI
— ANI (@ANI) May 11, 2018
#Nepal: People gather at Barbigha Ground in Janakpur ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit. pic.twitter.com/VhPht7eMwk
— ANI (@ANI) May 11, 2018
गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा पिछले महीने नेपाली PM केपी शर्मा ओली के भारत दौरे के बाद हो रहा है. ओली फरवरी में पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे.
दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने गुरुवार को बयान भी जारी किया था. उन्होंने कहा कि भारत, नेपाल के साथ दोस्ताना संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है.
प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के निमंत्रण पर नेपाल के अपने दौरे का जिक्र करते हुए मोदी ने रवाना होने से पहले बयान में कहा, "बतौर प्रधानमंत्री नेपाल का यह मेरा तीसरा दौरा है. यह नेपाल को लेकर भारत की उच्च प्राथमिकता और हमारे पुराने, करीबी दोस्त नेपाल के साथ निजी तौर पर मेरे जुड़ाव को दर्शाता है."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में सजा जनकपुर (नेपाल). देखिए ये ख़ास रिपोर्ट #ATVideo
अन्य वीडियो https://t.co/0lHmKyYioS pic.twitter.com/yxcqRtVlVE
— आज तक (@aajtak) May 11, 2018
किन जगहों पर जाएंगे पीएम मोदी?
उन्होंने बताया, 'इस दौरे पर प्रधानमंत्री ओली और मुझे पारस्परिक हित के मुद्दों पर नई दिल्ली में हुई हालिया चर्चा को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा. विभिन्न क्षेत्रों में हमारी सहकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा.' साथ ही उन्होंने कहा कि वह काठमांडू के अलावा तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने वाले जनकपुर और ऐतिहासिक शहर मुक्तिनाथ भी जाएंगे.
I will be visiting Nepal on 11th and 12th May at the invitation of PM Mr. KP Sharma Oli. This visit reflects the high priority India attaches to friendly relations with Nepal. I will be holding extensive talks with PM Oli on ways to further deepen bilateral cooperation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2018