प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस के दौरे पर दोनों देशों के बीच अहम करार से हटकर भी बहुत-कुछ करने में व्यस्त हैं. मोदी ने गंगा तलाव में पूजा-अर्चना करके लोगों का ध्यान नदियों के संरक्षण की ओर खींचा. PM मोदी ने मॉरिशस को दिए 50 करोड़ डॉलर
मॉरिशस में पोर्ट लुईस के गंगा तलाव में पहले गंगाजल डाला गया. इसके बाद PM मोदी ने धार्मिक रीति-रिवाजों के मुताबिक पूजा की.
नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की जनता को बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, 'मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की जनता को बधाई देता हूं. मुझे खुशी है कि इस विशेष अवसर पर मैं मॉरिशस की जनता के बीच हूं.'
National Day greetings to the citizens of Mauritius. Am very glad that I am able to mark this special occasion with the people of Mauritius.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015
मोदी ने ट्विटर पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के साथ मीडिया को संयुक्त संबोधन का वीडियो लिंक भी साझा किया.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल मॉरिशस में हैं. वे मंगलवार को तीन देशों- सेशेल्स, मॉरिशस और श्रीलंका के दौरे पर रवाना हुए.