scorecardresearch
 

मॉरिशस में भी छा गए मोदी, गंगा तलाव में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस के दौरे पर दोनों देशों के बीच अहम करार से हटकर भी बहुत-कुछ करने में व्यस्त हैं. मोदी ने गंगा तलाव में पूजा-अर्चना करके लोगों का ध्यान नदियों के संरक्षण की ओर खींचा.

Advertisement
X
पूजा करते नरेंद्र मोदी
पूजा करते नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस के दौरे पर दोनों देशों के बीच अहम करार से हटकर भी बहुत-कुछ करने में व्यस्त हैं. मोदी ने गंगा तलाव में पूजा-अर्चना करके लोगों का ध्यान नदियों के संरक्षण की ओर खींचा. PM मोदी ने मॉरिशस को दिए 50 करोड़ डॉलर

Advertisement

मॉरिशस में पोर्ट लुईस के गंगा तलाव में पहले गंगाजल डाला गया. इसके बाद PM मोदी ने धार्मिक रीति-रिवाजों के मुताबिक पूजा की.

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की जनता को बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, 'मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की जनता को बधाई देता हूं. मुझे खुशी है कि इस विशेष अवसर पर मैं मॉरिशस की जनता के बीच हूं.'

मोदी ने ट्विटर पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ के साथ मीडिया को संयुक्त संबोधन का वीडियो लिंक भी साझा किया.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल मॉरिशस में हैं. वे मंगलवार को तीन देशों- सेशेल्स, मॉरिशस और श्रीलंका के दौरे पर रवाना हुए.

Advertisement
Advertisement