scorecardresearch
 

ब्रसेल्स: PM मोदी ने मालबीक मेट्रो स्टेशन जाकर सीरियल ब्लास्ट के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय विदेश दौरे के पहले दिन बेल्जियम पहुंचे. उन्होंने ब्रसेल्स के मालबीक मेट्रो स्टेशन जाकर आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
मालबीक मेट्रो स्टेशन पर पीएम मोदी
मालबीक मेट्रो स्टेशन पर पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय विदेश दौरे के पहले दिन बेल्जियम पहुंचे. उन्होंने ब्रसेल्स के मालबीक मेट्रो स्टेशन जाकर आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी. मालबीक मेट्रो स्टेशन पर धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई थी.

ब्रसेल्स हमले में गई एक भारतीय की जान
ब्रसेल्स में 22 मार्च को आईएसआईएस के आतंकियों ने फिदायीन हमला किया था. एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर सीरियल बम धमाकों में 35 लोगों की जान चली गई थी. इनमें एक भारतीय नागरिक की जान चली गई थी. हमले का शिकार हुए राघवेंद्र गणेशन बेंगलुरु का रहने वाले थे. वह सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के कर्मचारी थे. इसके अलावा दो भारतीय नागरिक घायल हो गए थे. घायल होने वाले दोनों नागरिक जेट एयरवेज के क्रू मेंबर थे. दोनों ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए धमाके में घायल हो गए थे.

Advertisement

भारतीय मूल के लोगों से मिले मोदी
इससे पहले उन्होंने बेल्जियम की राजधानी में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने यहां यूरोपियन यूनियन की बैठक के दौरान बेल्जियम और यूरोप के सांसदों से मिले. उन्होंने उनसे बातचीत भी की. पीएम को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद जब वे होटल पहुंचे तो भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए.

Advertisement
Advertisement