प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय विदेश दौरे के पहले दिन बेल्जियम पहुंचे. उन्होंने ब्रसेल्स के मालबीक मेट्रो स्टेशन जाकर आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी. मालबीक मेट्रो स्टेशन पर धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई थी.
Brussels(Belgium): PM Narendra Modi pays tribute to victims of the Malbeek Metro station blast #brusselsattacks pic.twitter.com/mR6mAy66JD
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
Brussels(Belgium): PM Narendra Modi pays tribute to victims of the Malbeek Metro station blast #brusselsattacks pic.twitter.com/NDAmAY2AvG
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
ब्रसेल्स हमले में गई एक भारतीय की जान
ब्रसेल्स में 22 मार्च को आईएसआईएस के आतंकियों ने फिदायीन हमला किया था. एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर सीरियल बम धमाकों में 35 लोगों की जान चली गई थी. इनमें एक भारतीय नागरिक की जान चली गई थी. हमले का शिकार हुए राघवेंद्र गणेशन बेंगलुरु का रहने वाले थे. वह सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के कर्मचारी थे. इसके अलावा दो भारतीय नागरिक घायल हो गए थे. घायल होने वाले दोनों नागरिक जेट एयरवेज के क्रू मेंबर थे. दोनों ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए धमाके में घायल हो गए थे.
भारतीय मूल के लोगों से मिले मोदी
इससे पहले उन्होंने बेल्जियम की राजधानी में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने यहां यूरोपियन यूनियन की बैठक के दौरान बेल्जियम और यूरोप के सांसदों से मिले. उन्होंने उनसे बातचीत भी की. पीएम को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद जब वे होटल पहुंचे तो भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए.
PM Narendra Modi meets with Belgian Indologists in Brussels (Source: MEA) pic.twitter.com/Is1EkuGeio
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016