scorecardresearch
 
Advertisement

जापान LIVE: 'भारत का शानदार काम, चीन नाकाम', बाइडेन ने की PM मोदी की तारीफ

aajtak.in | 24 मई 2022, 7:35 PM IST

PM Modi in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त जापान में हैं. मोदी ने यहां टोक्यो में आज क्वॉड समिट में हिस्सा लिया. मीटिंग में जापान, ऑस्टेलिया, अमेरिका भी शामिल हुए.

क्वाड समिट से पहले राष्ट्राध्यक्षों ने खिंचवाई फोटो क्वाड समिट से पहले राष्ट्राध्यक्षों ने खिंचवाई फोटो

Quad Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त जापान में हैं. टोक्यो में हुए क्वॉड लीडर्स समिट में उन्होंने हिस्सा लिया. इसमें जापान, ऑस्टेलिया, अमेरिका के मुखिया भी शामिल हुए. इसके बाद पीएम मोदी और बाइडेन ने द्विपक्षीय मुलाकात भी की.

आज हुई क्वाड मीटिंग में रूस-यूक्रेन का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा. अमेरिका और जापान दोनों ने इसपर बात की. इसके अलावा द्विपक्षीय मीटिंग से पहले बाइडेन ने कोविड से निपटने के लिए जिस तरह भारत ने काम किया, उसके लिए मोदी की तारीफ की. 

7:35 PM (2 वर्ष पहले)

दो दिवसीय जापान यात्रा के बाद भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

Posted by :- Akash Shukla

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा के समापन के बाद टोक्यो एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर क्वाड समिट की सफलता को लेकर ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जापान के व्यापारिक नेताओं के साथ बेहतरीन चर्चा हुई, और जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के साथ एक अच्छी बातचीत और मुलाकात की. मैं जापान के भव्य आतिथ्य के लिए वहां की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं. 

 

4:13 PM (2 वर्ष पहले)

जापान के पीएम शिंजो आबे और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात

Posted by :- Akash Shukla

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ट्वीट कर कहा कि आज, मुझे जापान-भारत संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जिसके बाद, मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला, जो क्वाड की सफलता का जश्न मनाने और पुराने संबंधों को और भी मजबूत करने के लिए जापान का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्य कैबिनेट सचिव था, तब से मैं जिस क्वाड की योजना बना रहा था, वह आखिरकार टोक्यो में आयोजित किया गया, जिससे मैं काफी प्रभावित भी हूं. 

 

4:04 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- Akash Shukla

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने जापान के टोक्यो में भारत-जापान द्विपक्षीय बैठक में भाग लिया. 

 

2:45 PM (2 वर्ष पहले)

एंथनी अल्बनीज ने पीएम की तारीफ की

Posted by :- Vishnu Rawal

जापान के टोक्यो में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि भारत के साथ हमारा संबंध बहुत महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना एक बड़ा सम्मान था. बता दें कि क्वाड बैठक के अलावा पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने टोक्यो में द्विपक्षीय बैठक भी की थी.

Advertisement
11:30 AM (2 वर्ष पहले)

भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय मीटिंग में क्या हुआ

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है. कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है. हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है. हालांकि, यह हमारी ताक़त से बहुत कम है.

मोदी बोले कि मुझे विश्वास है कि हमारे बीच 'इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट' से निवेशी की दिशा में मज़बूत प्रगति देखने को मिलेगी. हम टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं.

मोदी ने बाद में ट्वीट कर बताया कि बाइडेन संग बातचीत में व्यापार, निवेश, रक्षा के साथ-साथ लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं को शामिल किया गया था. 

11:15 AM (2 वर्ष पहले)

जापान में मिले मोदी-बाइडेन

Posted by :- Vishnu Rawal

क्वाड समिट के बाद भारत-अमेरिका ने द्वीपक्षीय मीटिंग की. मीटिंग से पहले बाइडेन ने पीएम मोदी की तारीफ भी की. कहा गया कि मोदी ने कोरोना संकट को अच्छे से हैंडल किया वहीं महामारी से निपटने में चीन विफल रहा.

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने नए पीएम एंथनी ने भी कहा कि भारत द्वारा विभिन्न देशों में सप्लाई की गई कोविड वैक्सीन ने बड़ा अंतर पैदा किया.

11:08 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की फोटो वायरल

Posted by :- Vishnu Rawal

जापान दौरे पर गए पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह फोटो क्वाड मीटिंग से पहले की बताई जा रही है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के पीएम, अमेरिका के राष्ट्रपति पीएम मोदी के पीछे चल रहे हैं.

10:42 AM (2 वर्ष पहले)

क्वाड देशों की मीटिंग खत्म, दो घंटे चली बैठक

Posted by :- Vishnu Rawal

क्वाड देशों की मीटिंग खत्म हो गई है. यह बैठक करीब दो घंटे चली.

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

जापान के पीएम ने क्या कहा

Posted by :- Vishnu Rawal

क्वाड मीटिंग में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को पूरी तरह से चुनौती देता है. हमें आसियान, दक्षिण एशिया के साथ-साथ प्रशांत द्वीप देशों की आवाज को ध्यान से सुनना चाहिए.

Advertisement
7:50 AM (2 वर्ष पहले)

क्वाड में छाया रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा

Posted by :- Vishnu Rawal

क्वाड मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने सबसे पहले रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा उठाया. वह बोले कि पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. यह यूरोपियन मुद्दा नहीं है, बल्कि ग्लोबल इशू है. रूस ने यूक्रेन पर गेहूं निर्यात करने से पाबंदी लगा दी है. इससे ग्लोबल फूड क्राइसिस खड़ा हो गया है. रूस इस जंग को जितना लंबा खीचेंगा यूएस अपने पार्टनर्स का उतना ही सहयोग करेगा.

7:26 AM (2 वर्ष पहले)

'दोस्तों के बीच आकर खुशी हुई', बोले मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

क्वाड मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दोस्तों के बीच आकर खुशी हुई. मोदी ने आगे ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम Anthony Albanese को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि क्वाड ने कम वक्त में दुनिया में प्रसिद्धि हासिल की है. मोदी ने कहा कि 'क्वाड' के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक फ्री, ओपन और समावेशी 'इंडो पैसिफिक क्षेत्र' को प्रोत्साहन मिल रहा है. जो हम सभी का साझा उद्देश्य है.

7:11 AM (2 वर्ष पहले)

चारों देशों के मुखिया मिले

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा टोक्यो में क्वाड लीडर्स समिट के लिए एक साथ इकट्ठा हुए.

7:07 AM (2 वर्ष पहले)

टोक्यो में भारतीय लोगों से मिले थे पीएम मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

सोमवार को पीएम मोदी टोक्यो में ही भारतीय समाज के लोगों से मिले. टोक्यो में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जापान की भाषा, वेशभूषा, कल्चर आपकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. इसका एक कारण यह भी है कि भारतीय समुदाय के संस्कार समावेशक रहे हैं.

यह भी पढ़ें - मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचता हूं, टोक्यो में प्रवासियों के बीच बोले PM मोदी

6:55 AM (2 वर्ष पहले)

कुछ देर में क्वाड समिट

Posted by :- Vishnu Rawal

क्वाड समिट कुछ देर में शुरू होने वला है. फिलहाल नेताओं का आपस में मिलना जारी है. क्वाड समिट कुछ देर में शुरू होने वला है. फिलहाल नेताओं का आपस में मिलना जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में आयोजित हो रहे क्वाड लीडर्स समिट के आयोजन स्थल पर पहुंचे हैं. यहां जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत  किया.

Advertisement
Advertisement