सिंगापुर दौरे के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया. पीएम मोदी यहां प्रसिद्ध मरियम्मन मंदिर के साथ पुरानी चूलिया मस्जिद भी गए. साथ ही उन्होंने नेवल बेस जाकर भारतीय सैनिकों से मुलाकात भी की.
पांच दिवसीय आसियान देशों के दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के चांगी नेवल बेस पहुंचे. यहां उन्होंने भारत और सिंगापुर के नौसेना अधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही यहां तैनात आईएनएस सतपुड़ा का भी जायजा लिया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूती देते हुए सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू मंदिर में पूजा की. उन्होंने बताया कि यह मंदिर 1827 में बनाया गया था.
मंदिर के बाद पीएम मोदी मशहूर चूलिया मस्जिद पहुंचे. यहां उनके साथ सिंगापुर के सांस्कृतिक मंत्री ग्रेस येन भी मौजूद रहे. यह मस्जिद एक भारतीय चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने बनवाई थी. पीएम मोदी इंडियन हेरिटेज सेंटर भी पहुंचे. यहां उन्होंने RuPay कार्ड से मधुबनी पेंटिंग खरीदी.
A welcome, Little India style! pic.twitter.com/9BWoEWx4G9
— PMO India (@PMOIndia) June 2, 2018
पीएम यहां के प्रसिद्ध बुद्ध टूथ रेलिक टेंपल भी पहुंचे. कहा जाता है कि यहां भगवान बुद्ध के दांत का एक बचा हुआ अंश रखा गया है. इस अंश को भारत के उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर से यहां लाया गया था.
Shared Buddhist heritage! PM @narendramodi visited the Buddha Tooth Relic Temple and Museum in Singapore accompanied by the Culture Minister Grace Fu Hai Yien. pic.twitter.com/QfFZsz5S1w
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 2, 2018
इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग के मुलाकात की. दोनों नेताओं ने सिंगापुर के क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया. इसके बाद मोदी अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से भी मिले.
Mahatma’s powerful message resonates in all parts of the world! PM @narendramodi and former PM of Singapore ESM Goh Chok Tong unveiled a Plaque marking the immersion site of Mahatma Gandhi’s Ashes at Clifford Pier in Singapore. pic.twitter.com/xezgRE4owc
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 2, 2018
तीन देशों के पांच दिवसीय दौरे पर निकले प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद गुरुवार को सिंगापुर पहुंचे थे. शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कई तरह के समझौते हुए. पीएम मोदी ने यहां एक विश्वविद्यालय का भी दौरा किया, इस दौरान उन्होंने रोबोट के साथ भी बात की. प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और टेक्नॉलोजी के मुद्दों पर सहमति बनी है.
भारत-सिंगापुर के बीच कई समझौते
1. नर्सिंग पर म्यूचुअल पहचान एग्रीमेंट.
2. भारतीय नेवी और सिंगापुर की नेवी के बीच साझा समन्वय, जहाजों के लिए सेवा का आदान-प्रदान, सबमरीन के लिए भी समझौता.
3. भारत कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, IT मंत्रालय, भारत सरकार, सिंगापुर कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, साइबर सुरक्षा एजेंसी ऑफ रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता.
4. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ रिपब्लिक ऑफ इंडिया, सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो, ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता
5. पर्सनल मैनेजमेंट और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भारत और सिंगापुर में समझौता.
6. दोनों देशों के वित्त मंत्रालय के बीच ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाने के लिए समझौता.
7. भारत के नीति आयोग और सिंगापुर कॉर्पोरेशन एंटरप्राइज के बीच प्लानिंग के क्षेत्र में समझौता.