प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिन के दौरे पर रूस के व्लादिवोस्तोक में हैं. बुधवार को पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ डेलिगेशन लेवल की बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बयान में भारत और रूस के संबंधों को लेकर बात की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर तारीफ की.
डेलिगेशन लेवल की बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और रूस के संबंध लगातार मजबूती की ओर बढ़े हैं, दो घंटे में व्लादिमीर पुतिन के साथ मैंने कई मुद्दों पर बात की.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे देश के बीच की 20वीं वार्षिक वार्ता हो रही है, जिसने दोनों की दोस्ती को आगे बढ़ाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और रूस की दोस्ती ना सिर्फ दोनों देशों के लिए बल्कि दुनिया के लिए विकास और शांति में अहम रोल अदा कर रही है.
Russia: Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin hold delegation level talks in Vladivostok. pic.twitter.com/PNDu0wl4Ad
— ANI (@ANI) September 4, 2019
अपने बयान में पीएम मोदी बोले कि आज भी दोनों देशों के बीच न्यूक्लियर, ट्रेड, डिफेंस समेत कई क्षेत्रों को लेकर बात हुई जो काफी ऐतिहासिक है. इस दौरान उन्होंने रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान देने की घोषणा के लिए भी शुक्रिया अदा किया.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ही व्लादिवोस्तोक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले. दोनों नेताओं ने यहां शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और प्रदर्शन भी देखी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच शानदार केमेस्ट्री दिखी, पीएम मोदी का स्वागत व्लादिमीर पुतिन ने गले लगाकर किया.
पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर बुधवार तड़के ही व्लादिवोस्तोक पहुंचे, यहां पर वह लगातार बैठकों में हिस्सा लेंगे. पहले डेलिगेशन लेवल टॉक, साझा प्रेस वार्ता, ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में पीएम मोदी को हिस्सा लेना है.