प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर ट्रेन से सफर किया. पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका के डर्बन में पेंट्रिच रेलवे स्टेशन से ट्रेन बोर्ड की और पीटरमैरिट्सबर्ग तक सफर किया. इस सफर में दक्षिण अफ्रीकी अधिकारी भी उनके साथ दिखे.
इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी साल 2006 में अपने साउथ अफ्रीकी दौरे पर ट्रेन से सफर किया था. मनमोहन सिंह ने अपनी पत्नी के साथ पेंट्रिच रेलवे स्टेशन से पीटरमैरिट्सबर्ग तक ट्रेन से सफर किया था.
क्यों खास है यह सफर?
पेंट्रिच रेलवे स्टेशन से लेकर पीटरमैरिट्सबर्ग तक ट्रेन से सफर करने का ऐतिहासिक महत्व है. असल में 7 जून 1893 में एक युवा वकील मोहनदास करमचंद गांधी को ट्रेन के फर्स्ट क्लास कोच से बाहर फेंक दिया गया था. वे इसी रूट पर सफर कर रहे थे. उन्हें अश्वेत होने की वजह से ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे में रहने नहीं दिया गया था. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के लोगों के नागरिक अधिकारों की लड़ाई शुरू की और वे एमके गांधी से महात्मा गांधी बन गए.
Durban, South Africa: PM Narendra Modi boards a train at Pentrich railway station pic.twitter.com/ABkUZ6oKYq
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016
Durban, South Africa: PM Narendra Modi takes a ride on a train from Pentrich railway station #ModiInAfrica pic.twitter.com/omHTnket3Q
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016
PM Modi boards a train to Pietermaritzburg from Pentrich railway station in Durban (South Africa) #ModiInAfrica pic.twitter.com/x1TietajbC
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016