तीन दिन के थाईलैंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आदित्य बिड़ला ग्रुप के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की. आर्थिक मोर्चे पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सालों तक गरीबों पर पैसा खर्च किया गया जो वास्तव में गरीबों तक नहीं पहुंचा. हमारी सरकार ने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) की बदौलत इस संस्कृति को बदला.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में भारत को 286 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एफडीआई मिला है. यह पिछले 20 सालों में मिली एफडीआई के बराबर है. भारतीय अर्थव्यवस्था को निवेश के माकूल बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि निवेश और आसान व्यवसाय के लिए आप भारत आएं. भारत को आपका इंतजार है.
In a short while from now, PM @narendramodi will join the programme marking fifty years of the global presence of the @AdityaBirlaGrp.
India is proud of all the enterprises that have ventured out and distinguished themselves globally. pic.twitter.com/UiqMbh9Nev
— PMO India (@PMOIndia) November 3, 2019
थाईलैंड और भारत के रिश्तों का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि थाईलैंड के पश्चिमी तट के बंदरगाहों और भारत के पूर्वी तट के बंदरगाहों के बीच सीधी कनेक्टिविटी हमारी आर्थिक साझेदारी को बढ़ाएगी. थाईलैंड और भारत के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध हैं. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि यह भारत में होने का सबसे अच्छा समय है.
For investment and easy business, come to India.
To innovate and starting up, come to India. To experience some of the best tourist sites and warm hospitality of people, come to India. India awaits you with open arms: PM @narendramodi pic.twitter.com/01ytLQfxm8
— PMO India (@PMOIndia) November 3, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में कई सेक्टरों में भारत ने कई सफलता की कहानियां देखी हैं. इसका कारण केवल सरकार ही नहीं है. भारत ने एक रूटिन, नौकरशाही तरीके से काम करना बंद कर दिया है. आज के भारत में कड़ी मेहनत से कर अदा कर रहे लोगों का योगदान बड़ा है. कराधान के क्षेत्र में हमने महत्वपूर्ण काम किया है.